Monday, November 19, 2018

Police to dedicate Guru Nanak’s 550th birth year to pedestrian safety

TNN | Nov 18, 2018, CHANDIGARH: Page 8
Sanjeev Verma

As a tribute to Guru Nanak Dev Punjab Police are going to campaign for pedestrian safety and ensure the right to walk during the year-long celebrations of his 550th birth anniversary.
The state police are going to carry out a study, starting from Amritsar, to make road crossings safe and pedestrian friendly, to promote cycling, to encourage point-to-point cycling and to know as to where authorities can come up with pedestrian tracks. The study will also focus on the aspect as to how to cater to various safety issues while designing roads and to improve the existing infrastructure.
Amritsar-based Guru Nanak Dev University's Guru Ram Dass School of Planning is helping the state police in carrying out a study to improve pedestrian safety. The first meeting on the project between the state government as well as planning school's officials was held on November 16 in Amritsar.
The campaign holds significance as more than 1,100 pedestrian deaths were reported last year on various roads in Punjab. Suresh Arora, DGP, told TOI that the state police would create awareness among masses through seminars and awareness camps towards creating respect for pedestrians and their safety. "We will do inter-departmental coordination to improve their safety through better infrastructure, especially in urban areas," he added.
"Pedestrian safety is very important as 30% of the people who are killed on roads are pedestrians," said ADGP (traffic) Sharad Satya Chauhan. He added majority of these victims are from poor sections of society. "Police department is also taking up the issue with the state government to declare Guru Nanak's birthday as Pedestrian Day since he himself was a great walker," said Chauhan. This project is the brainchild of Punjab traffic adviser Navdeep Asija as well as the ADGP (traffic). Asija said that by not confining it to Punjab, he would request the state government to take this matter with the UN, with the help of central government through diplomatic channels, to dedicate one day as 'International Day of Pedestrian'.
Punjab and Haryana high court has already issued directions to the Punjab government, along with Haryana and Chandigarh authorities, to create car-free zones in each city to promote walking zones. Cities like Shimla, Gangtok, and Leh and also Sector 17, Chandigarh, have got such walking zones.
Also, the World Health Organisation's report says by 2025, in India alone there will be 161% rise in diabetic patients, especially in urban areas, and walking is considered as the best exercise to control diabetes. 'Tandrust Punjab' mission director Kahan Singh Pannu said, "Under 'Tandrust Mission' also, our sports and youth affairs department is going to motivate youth clubs in villages to come up with walking clubs to inculcate the habit of walking among villagers."
He added 550 indigenous fruit and other plants would be planted in every village of the state. These will be provided by the forest department. Plantation will start from February next year to end with Guru Nanak's 550th birth anniversary.

Wednesday, November 14, 2018

स्टार्ट वाकिंग फॉर स्माल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाया, निकली जागरूकता रैली

भास्कर संवाददाता | फाजिल्का
शहर में ट्रैफिक जाम रहने के कारण बढ़ रहे वायु प्रदूषण से परेशान विभिन्न संस्थाओं से संबंधित शहर के 100 युवक व युवतियों ने पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली। जिसकी शुरूआत संजीव सिनेमा चौक से की गई। इस दौरान उनके हाथ में ट्रैफिक व वायु प्रदूषण संबंधी स्लोगन लिखे बैनर पकड़े हुए थे। इस मौके पर पंजाब सरकार के ट्रैफिक एडवाइजर नवदीप असीजा विशेष तौर पर उपस्थित थे। उक्त जागरूकता रैली के दौरान युवाओं ने लोगों से अपील की कि बेतरतीब वाहन खड़े न करें। इससे हादसे होने की आशंका अधिक रहती है। अगर वाहन को सड़क पर लगाई गई पीली पट्टी के अंदर खड़ा किया जाए तो अधिक समय नहीं लगेगा। हादसे भी नहीं होंगे। जागरूकता रैली नगर थाना में पहुंची और उन्होंने थाना प्रभारी लवमीत कौर को मांग पत्र दिया। उन्होंने कहा कि गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के चालान काटें। कोई भी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालक के लिए सिफारिश नहीं करेगा। वह नेताओं से भी अपील करते हैं कि वह गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों की पुलिस से सिफारिश न करें। शहर के गौशाला रोड, साइकिल बाजार चौक, पुराना बठिंडा रोड, मेहरियां बाजार, पुराना बस स्टैंड रोड, होटल बाजार, बस स्टैंड रोड में ट्रैफिक की समस्या अधिक रहती है।
वायु प्रदूषण कम करने के लिए लोगों से सही जगह वाहन खड़ा करने, साइकिल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग और पैदल चलने का किया आह्वान
ओड-ईवन पर एक नजर
फाजिल्का जिला पुलिस की तरफ से मई 2017 में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ओढ़ ईवन फार्मूला शुरू किया गया था। इसके तहत यह शुरू किया गया था कि वाहन सप्ताह में आधे दिन एक तरफ और आधे दिन दूसरी तरफ खड़े होंगे। इससे ट्रैफिक समस्या से काफी निजात भी मिली। मगर दुकानदारों की तरफ से विरोध किए जाने के बाद इस फार्मूले को बंद कर दिया गया।
फाजिल्का के प्रमुख बाजारों से जागरूकता रैली निकालते हुए युवक-युवतियां।
हम बच्चों को तो ट्रैफिक नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन खुद ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। इसलिए युवाओं द्वारा लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा गया है। युवा अभिषेक बावा ने बताया कि उनकी तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह अगर कम दूरी पर जाना चाहते हैं तो पैदल चलें, पीली रेखा का सम्मान करें, वाहन की सही पार्किंग करें, पैदल चलने की आदत डालें, साइकिल चलाएं, वाहन चालक खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
पीली रेखा का सम्मान करें लोग
सही पार्किंग से हटेगी समस्या
ऊर्जा पुरुष डॉ. भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि सही पार्किंग से ट्रैफिक समस्या का अधिक समाधान होगा। वाहन चालक को वाहन खड़े करना है तो वह सही पार्किंग करें। क्योंकि पार्किंग की जगह (पीली पट्टी के अंदर) अपनी है। अगर सही पार्किंग नहीं की जाती तो समस्या सभी के लिए खड़ी हो जाती है। इसलिए समस्या को सांझा समझकर उसे दूर करने का प्रयास करें।
कौंसिल हटाए कब्जे
शहर के अनेक दुकानदारों की तरफ से दुकानों के बाहर समान रखकर अवैध कब्जे किए गए हैं। जिस कारण दिन भर ट्रैफिक की समस्या रहती है। इसलिए नगर कौंसिल अधिकारियों को ऐसे अवैध कब्जों काे हटाना चाहिए। इसमें दुकानदारों को भी सहयोग देना चाहिए ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।