वी. सी. आर. का नया नया दौर था, फाजिल्का के संजीव और राजा सिनेमा में कोई भी नयी मूवी करीब 𝟐 या 𝟑 महीने बाद ही आती थी | कोशिश हर मूवी देखने की सिनेमा में ही होती थी क्योंकि वीडियो कैसेट में फिल्म छोटी होती थी और बार बार मशहुरियों को फॉरवर्ड करना पड़ता था | इसी लिए विश लिस्ट बना कर रखनी पड़ती थी |ऑनलाइन तो कुछ था ही नहीं और सब कुछ ऑफलाइन खुद ही बनाना पड़ता था | पंजाब केसरी में शुक्रवार के शुक्रवार नयी फिल्मो की सूची आती थी और उसी छोटे से पोस्ट को काट कर किसी पुराणी डायरी में चिपका लेते थे |आज वही एक पुराणी डायरी मिली जिसमे मैंने 𝟏𝟗𝟖𝟗 और 𝟏𝟗𝟗𝟎 की कुछ फिल्मों की लिस्ट लगा के रखी थी | फुर्सत के समय यही सब इस शहर से जुडी हुई यादें देखते रहते है और सोचते है की ऑफलाइन की छोटी सी दुनिया कितनी ख़ूबसूरत थी |
ਫਾਜ਼ਿਲਕਾ - 152123 (Punjab) Fazilka Rockss blog is a mix of all the positive thing that is happening and going to happen in my hometown Fazilka. It is an initiative of individuals and communities taking initiative on their own initiative with active support from political leaders. "एक शहर हमारे सपनो का , एक शहर हमारे अपनो का"
Pages
▼
Tuesday, April 21, 2020
Thursday, April 9, 2020
SOHNA - Markfed Punjab प्रोडक्ट्स की Fazilka Ecocabs टीम के साथ होम डिलीवरी - COVID19
#StayHome #StaySafe #FazilkaFightAginstCOVID #COVID19 #Markfed
दोस्तों मार्कफैड के साथ मिलकर फाजिल्का में आपकी सुविधा हेतु एक छोटा सा कदम | अब आपको घर बैठे ही SOHNA, Markfed Punjab की प्रोडक्ट्स फ्री होम डिलीवरी के जरिये घर पहुंचा दी जाएँगी | और कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए मार्कफैड ने अपनी साडी प्रोडक्ट्स पर 5% अलग से डिस्काउंट भी ऑफर किया है | डिलीवरी में हमारे रिक्शा ऑपरेटर्स (Ecocabs-India) सहायता कर रहे है, आपका शायद न केवल आपको गुणवत्ता वाला जरूरी राशन सस्ती दरों पर घर बैठे पहुँचाया जायेगा, पर शायद एक जरूरतमंद के लिए इस घड़ी में रोजगार भी |
आप अपना आर्डर दिए गए फ़ोन नंबरों पर लिखवा सकते है और हो सके तो आपके जानने वालो तक भी यह मैसेज पहुँचाये
<3
<3 #ILoveFazilka
दोस्तों मार्कफैड के साथ मिलकर फाजिल्का में आपकी सुविधा हेतु एक छोटा सा कदम | अब आपको घर बैठे ही SOHNA, Markfed Punjab की प्रोडक्ट्स फ्री होम डिलीवरी के जरिये घर पहुंचा दी जाएँगी | और कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए मार्कफैड ने अपनी साडी प्रोडक्ट्स पर 5% अलग से डिस्काउंट भी ऑफर किया है | डिलीवरी में हमारे रिक्शा ऑपरेटर्स (Ecocabs-India) सहायता कर रहे है, आपका शायद न केवल आपको गुणवत्ता वाला जरूरी राशन सस्ती दरों पर घर बैठे पहुँचाया जायेगा, पर शायद एक जरूरतमंद के लिए इस घड़ी में रोजगार भी |
आप अपना आर्डर दिए गए फ़ोन नंबरों पर लिखवा सकते है और हो सके तो आपके जानने वालो तक भी यह मैसेज पहुँचाये

