Pages

Sunday, February 13, 2011

सफेद सोने ने फाजिल्का में तोड़े देश के सारे रिकार्ड

संवाद सूत्र, फाजिल्का

सफेद सोने के नाम से विख्यात इलाके की प्रमुख फसल नरमे ने शनिवार को अधिकतम भाव पर बिकने के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। देश की सभी मंडियों में से फाजिल्का मंडी में नरमा 7085 रुपये प्रति क्विंटल बिका। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही नरमा फाजिल्का मंडी में सात हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गया था। अधिकारिक तौर पर मंडी में शुक्रवार को नरमा 6999 रुपये खरीदा गया था और निजी व्यापारियों ने सात हजार तक का भाव दिया था। फाजिल्का के काटन यार्ड स्थित टेक्नोलाजी मिशन आन काटन के इंचार्ज रोशन लाल शर्मा ने बताया कि यहां के नरमे की गुणवत्ता और इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी मांग के चलते शनिवार को नरमा 7085 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका।

No comments:

Post a Comment