Pages

Saturday, December 29, 2012

सोच - एक छोटी सी कहानी

सोच - एक छोटी सी कहानी 
दो युवक एक एडल्ट हिंदी फिल्म का पोस्टर की तरफ़ देखते हुए, जिसमे एक औरत स्तनपान करवा रही थी बोले " यार क्या फिल्म है, सब कुछ दिखाया है इसमें, मस्त फिल्म है,चल देखने चलते है". तभी एक पास के स्कूल के दो छोटे बच्चे छुट्टी के बाद उसी पोस्टर के पास से निकलते हुए इशारा करते हुए बोले  "रामू देख देख माँ !!". 

No comments:

Post a Comment