Pages

Sunday, March 24, 2013

नवदीप असीजा केंद्र की विशेषज्ञ समिति में शामिल

जागरण संवाददाता, फाजिल्का : केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने अनौपचारिक परिवहन प्रणाली के क्षेत्र असंगठित वर्ग में शामिल रिक्शा चालकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत फाजिल्का के इंजीनियर नवदीप असीजा को अपनी नवगठित विशेषज्ञ समिति में शामिल किया है।

देश के आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन के विशेष प्रयास के तहत गठित यह कमेटी नान मोटर व्हीकल जैसे रिक्शा आदि चला आजीविका कमाने वाले लोगों की भलाई के लिए कार्य करेगी। यह समिति पंजाब एवं हरियाणा के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अध्यक्षता में कार्य करेगी। पूर्व न्यायाधीश मुदगल ने अपने कार्यकाल में फाजिल्का में तैयार नए ढग की रिक्शा ईको कैब की खासियत के बारे में छपे समाचारों का संज्ञान लेते हुए ईको कैब के मसौदे को जनहित याचिका में तब्दील कर पंजाब में ईको कैब चलाने के निर्देश दिए थे। अब उनकी अध्यक्षता में कार्य करने का मौका देने पर इजीनियर असीजा ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। असीजा ने कहा है कि वह समिति के माध्यम से राज्य भर में शहरी क्षेत्र के गरीब सेवा प्रदाताओं के मौलिक अधिकार और आजीविका के मुददे को बेहतर ढग से उठाएंगे। रिक्शा चालकों की समस्याएं, उनके लिए स्टैड व स्वास्थ्य सुविधाएं आदि के लिए वह कानून बनवाने का प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment