Sunday, October 14, 2007

संसद में उठाई जाएंगी फाजिल्का की रेल समस्याएं

Oct 14, 01:14 am
फाजिल्का -भारतीय संसद में फाजिल्का की रेलवे संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। यह बात वीरवार को केंद्रीय वाणिज्य विभाग की पांच सदस्यीय संसदीय टीम ने 'दैनिक जागरण' के साथ बातचीत में कही।
उल्लेखनीय है कि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कपड़ा मंत्री कांशीराम राणा के नेतृत्व में राज्य सभा व लोकसभा के पांच सांसदों की एक टीम फाजिल्का में जूती व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याओं का अध्ययन करने आई थी। इस टीम में श्री राणा के अलावा ई पुन्नू स्वामी, बनवारी लाल, मुहम्मद अमीन व टी बालाकृष्ण पिल्ले शामिल थे। इस संसदीय टीम के साथ राज्य सभा के निदेशक सुरेद्र वाट्स भी मौजूद थे, जो मूल रूप से फाजिल्का के ही रहने वाले है। श्री वाट्स के आवास पर दैनिक जागरण के साथ बातचीत में संसदीय दल को बताया गया कि भारत विभाजन से पूर्व फाजिल्का एशिया की ऊन की सबसे बड़े मंडी हुआ करती थी, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार की अनदेखी के कारण अब ये एक छोटा सा कस्बा बनकर रह गया है। जब उन्हे ये बताया गया कि फाजिल्का से दिल्ली के लिए कोई सीधी गाड़ी नहीं है। जनवरी 2003 में चलाई गई एक लिंक गाड़ी को भी जून 2006 में बंद कर दिया गया था। टीम के सदस्यों ने हैरानी जताते कहाकि आपकी ये आवाज आपके इलाके के सांसद को लोकसभा में उठानी चाहिए थी। अब हम फाजिल्का की इस मांग को संसद में उठाएंगे। इसके अलावा संसदीय दल को ये भी बताया गया कि फाजिल्का से हरिद्वार के लिए भी कोई गाड़ी नहीं है। फाजिल्का में 1947 से भी पहले बनी वाशिंग लाइन को भी 1991 में मीटरगेज से ब्राडगेज में बदलते समय उखाड़ दिया गया था। 16 साल बीतने पर भी उसे दोबारा नहीं बनाया गया। दल के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को खुद रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के समक्ष रखेंगे। सदस्यों ने कहाकि वे पाकिस्तान के रास्ते भारत में आने वाली गैस पाइप लाइन को फाजिल्का सीमा से व भारत पाक के बीच सादकी चौकी को खुलवाने का मुद्दा भी संसद में उठाएंगे। जब सदस्यों से ये पूछा गया कि उनका फाजिल्का आगमन कैसा रहा तो उन्होंने कहा कि यहां की तीन बातें बहुत पसंद आई है। लोगों की आवाज में मिठास, यहां की विशेष मिठाई तोशा व आसफवाला में बनी शहीदों की समाधि। उन्होंने कहा कि आसफवाला समाधि व उसका इतिहास देखकर वे 1971 में देश की रक्षा करने वाले शहीदों के समक्ष नतमस्तक हुए है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_3818962.html

No comments: