Saturday, May 16, 2009

छह घंटे के बाद मिला फार्म 17-ए इस्तेमाल का अधिकार

May 07, 11:25 pm

फाजिल्का-सांप नाथ, नाग नाथ सरीखी पार्टियों व उनके उम्मीदवारों को वोट देने की बजाए किसी को न चुन, नापसंदगी का इजहार करने का अधिकार बेशक चुनाव आयोग ने वोटर को 17-ए फार्म के जरिये दे दिया है। चुनाव प्रक्रिया में लिप्त किए गए रिटर्निग व प्रिजाइडिंग अधिकारी ही चुनाव आयोग के द्वारा प्रदत्त इस अधिकार प्राप्ति में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहे है। इसकी पुष्टि करता एक वाकया फाजिल्का के बूथ नंबर 38 पर हुआ, जिसने नापसंदगी जताने की राह में दुश्वारियों की पोल खोलकर रख दी है, क्योंकि एक मतदाता को 17-ए फार्म के इस्तेमाल के लिए सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक पोलिंग स्टेशन के कई चक्कर काटने पड़े, पोलिंग अधिकारियों के अड़ियल रवैये व धमकियां सुननी पड़ीं, लेकिन उसने भी हार नहीं मानीं और कई बार अपने फोन से चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत कर आखिरकार फार्म 17-ए फार्म का इस्तेमाल कर ही माना।

हुआ यूं कि स्थानीय जंडी वाली गली निवासी मतदाता सुभाष पांचाल ने किसी भी दल के प्रत्याशी को अपने वोट योग्य न पाए जाने पर एसडी एलीमेंट्री स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन पर जाकर 17-ए फार्म की मांग की। पोलिंग स्टाफ ने ऐसे किसी फार्म से अनभिज्ञता जताते हुए उसे वोट डालने के लिए प्रेरित किया। यहां तक कि उसकी उंगली पर इंक का निशान भी लगा दिया। इस दौरान कुछ दलों के पोलिंग एजेंट नियुक्त हुए कार्यकर्ताओं ने भी उसे वोट डालने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया, लेकिन पांचाल नहीं माना। इस पर एक चुनाव अधिकारी ने घुरकी दिखाते कहा कि तुम चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हो, तुम्हे पुलिस के हवाले कर देंगे, लेकिन पांचाल फार्म 17-ए के अधिकार बाबत पूरी तरह जागरूक था। पांचाल ने कहा कि उसने अपने फोन से रिटर्निग अधिकारी से बात की और पेश आ रही समस्या के बारे में बताया। रिटर्निग अधिकारी ने एक घंटे बाद आने के लिए कहा। पांचाल ने आरोप लगाया कि एक घंटे बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने चुनाव आयोग अधिकारियों को फोन किए। जिले के चुनाव अधिकारी ने डीसी को मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा। डीसी फिरोजपुर ने संबंधित पोलिंग बूथ पर संपर्क कर चुनाव अधिकारियों को 17-ए फार्म के बारे में बताया और तब जाकर लगभग आधा दर्जन चक्करों और छह घंटे समय की बर्बादी के बाद सुभाष पांचाल को फार्म 17-ए के इस्तेमाल का मौका मिल सका। ऐसे में आम आदमी भ्रष्ट हो चुकी राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताने का हौसला करे तो कैसे करे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5451039_1.html

No comments: