Monday, July 30, 2007

Fazilka Song by Dr Hapreet Singh, HOD, Department of E & C, Wayne State University, Detroit, USA

If you are not able to read this then Download MANGAL font, Click Here to download

सारे जहाँ से अच्छा है फाजिल्का हमारा,हम सभी हैं इस के वासी,यह बंगला हमारा,


इस शहर से हे सीखा, इंसानियत को प्यार करना ,मंदिर मस्जिद इस के, इस का हे गुरुद्वारा,



बाधा की झील प्यारी , और फूल बाघ इस के, आंखों में बस गया है, घंटा घर से नज़ारा,



दुनिया की आंखों में है, यह ऊन का व्यापारी,पंजाब राजस्थान पकिस्तान हरियाणा का यह जंक्शन हमारा,



विद्या जी इस से सीखी, दुनिया के काम लाना , सारे जहाँ मे रोशन इस का है अब सितारा,



सारे जहाँ से अच्छा फाजिल्का हमारा,हम सभी हैं इस के वासी,यह बंगला हमारा,
इस शहर से हे सीखा, इंसनिअत को प्यार करना ,मंदिर मस्जिद इस के, इस का हे गुरुद्वारा,



कुर्बानी अमर इस कि, इस की महिमान निवाजी , यह घर है प्यारा प्यारा,यह बंगला न्यारा।

By Prof. (Dr.) Harpreet Singh

Department of E & C,

Wayne State University,

Detroit, USA

No comments: