Monday, August 10, 2009

प्रदेश के पर्यटन के नक्शे पर आया फाजिल्का

Aug 08, 11:00 pm


फाजिल्का- प्रदेश सरकार की भंग हुए पंजाब पर्यटन विकास निगम, के पंजाब हेरीटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के रूप में अस्तित्व में आने से फाजिल्का को भी उसका हक मिलना शुरू हो गया है। बोर्ड ने अपने कैलेंडर में फाजिल्का को टूरिस्ट प्लेस का दर्जा देते हुए यहां के दो फार्म हाउसों व यहां मनाए जाने वाले दो उत्सवों को हेरीटेज फेस्टिवलों की सूची में शामिल कर लिया है। फाजिल्का को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए कई वर्षो से प्रयासरत ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का के सचिव इंजीनियर नवदीप असीजा ने शनिवार को यहां बताया कि फाजिल्का में वनों का रकबा बढ़ाने के लिए मनाया जा रहा आनंद उत्सव भी राज्य सरकार के हेरीटेज फेस्टिवल में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद 62 साल में पहली बार हुआ है कि पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर फाजिल्का का नाम आया है। इसके अलावा उक्त बोर्ड टूरिस्ट प्लेस के तौर पर फाजिल्का पर विशेष ब्रोशर भी प्रकाशित करने जा रहा है, जिसमें फाजिल्का पहुंचने के सड़क व रेल मार्गो के ब्योरे, यहां के दर्शनीय स्थल, यहां से खरीदे जा सकने वाली पोशाक, खाद्य पदार्थो व सजावटी सामान की फेहरिस्त दी जाएगी। इंजीनियर असीजा ने बताया कि बोर्ड में नियुक्त आफिसर ऑन स्पेशल डयूटी विद्या कुमार ने फाजिल्का को टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकसित करने से पहले यहां के वातावरण को बेहतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, उसी के तहत लोगों में पौधारोपण करने की जागरूकता पैदा करने के लिए आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। उनका कहना है कि वातावरण से ही पर्यटन विकसित होता है। सरकार किसी जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सब कुछ नहीं कर सकती इसलिए आनंद उत्सव के जरिये पौधारोपण को सामाजिक दायित्व बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए है। आनंद उत्सव में लोग खुद आगे आकर पौधा अपने घर के बाहर लगाने की मांग के साथ उसकी देखभाल कर उसे बढ़ाने की जिम्मेवारी भी ले रहे है। इंजीनियर असीजा के अनुसार बोर्ड के कैलेंडर में फाजिल्का की रिट्रीट सेरेमनी, ऐतिहासिक रघुवर भवन को भी शामिल करवाने के प्रयास जारी है। अलबत्ता इलाके के दो और फार्म हाउसों करणीखेड़ा स्थित आहूजा फार्म व निहालखेड़ा स्थित एक अन्य फार्म को टूरिस्ट प्लेस में जल्द ही शामिल किया जा रहा है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5690831.html

No comments: