Tuesday, January 29, 2008

फाजिल्का के ज्योतिषियों को गोल्ड मेडल

Jan 28, 10:07 pm
Dainik Jagran
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_4124228.html
फाजिल्क - कलकत्ता में श्रीराम कृष्ण शास्त्री द्वारा 19 से 23 जनवरी तक आयोजित 31वीं वार्षिक इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी एंड ओरियेंटल हेरिटेज कान्फ्रेंस 2008 में फाजिल्का के ज्योतिषियों को सम्मानित किया गया। कान्फ्रेंस में इंग्लैंड, कैनेडा, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मारीशस, म्यांमार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मिजोरम व अनेक राज्यों के ज्योतिषाचार्यो ने भाग लिया था।
सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार की मिनिस्टर आफ स्टेट फार हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पाना बाका लक्ष्मी ने 31 दीपक जलाकर किया। सम्मेलन में श्रीरामकृष्ण परमहंस, मां शारदा, स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि भेंट की गई। फाजिल्का के ज्योतिषाचार्य पंडित मदन लाल शर्मा ने अनुभूत योग, डा. देसराज ग्रोवर ने वास्तु शास्त्र और रोग, डा. अभिमन्यु कुमार ने पंच गव्य और जलालाबाद के रतन लाल कुक्कड़ ने वास्तु शास्त्र पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्हे अंगवस्त्र, हार पहनाकर गोल्ड मेडल और ज्योतिष विद्या रतन की उपाधि से सम्मानित किया गया। सभी ज्योतिषाचार्यो को दक्षणेश्वर काली मंदिर, 12 ज्योर्तिलिंग, विक्टोरिया हाल, सितारा विज्ञान प्लेनेटोरियम, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, विद्यापीठ, वलूर मठ, हुगली नदी, गंगासागर स्नानक करवाकर कपिल मुनि मंदिर के दर्शन भी करवाए गए।

No comments: