Wednesday, January 23, 2008

विकलांग सहायता कैंप : 600 का किया चेकअप

Jan 20, 08:52 pm
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_4102268.html
फाजिल्का -रविवार को रोटरी क्लब द्वारा जमीदारा फार्म शोल्यूशन के सहयोग से स्थानीय डीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में विकलांग सहायता कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम राजीव पराशर ने किया। क्लब के अध्यक्ष डा. अजय धवन ने बताया कि यह कैंप शहर व पास लगते गांवो के विकलांग लोगों के लिए लगाया गया। उन्होंने बताया कि बाहर से आई डा. हांडा की टीम द्वारा रविवार को विकलांगों के अंगों का माप लिए गए। इसमें करीब 600 मरीजों की जांच की गई।

बीस मार्च को कृत्रिम अंग व खराब टांगों के लिए बैसाखी आदि क्लब की ओर से मरीजों को वितरित की जाएंगी। जिन जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल की जरूरत होगी वे प्रशासन के सहयोग से मरीजों को मुफ्त दिए जाएंगे। इस कैंप में करीब 25 हजार का खर्च होगा जो फाजिल्का के जमीदारा फार्म सोल्यूशन की ओर से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के हाथ कटे हुए है, उनको जयपुर रेफर किया जा रहा है। उनका इलाज वहां की भगवान महावीर सेवा समिति के सहयोग वहां के एसएम अस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा। पोलियो से जिन बच्चों के जोड़ जाम हो चुके है, उन बच्चों को उदयपुर के श्री नारायण सेवा समिति विकलांग अस्पताल में भेजा जाएगा। वहां पर उनका इलाज मुफ्त में किया जाएगा। अंबाला से अपनी टीम के साथ आए डा. हांडा ने बताया कि इस शिविर में कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जा रहे है। इसके लिए माप लिए जा रहे हैं। उनको क्लब के सहयोग से वे बीस मार्च को खुद अपनी टीम के साथ आकर कृत्रिम अंग लगाएंगे। इस शिविर में उद्योगपति सुरिंद्र अहूजा, डायरेक्टर विक्रम अहूजा, प्रिंसिपल डा. बीसी जोसन, अढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सेतिया, संस्था के प्रोजेक्ट चेयरमैन असीम कामरा, सचिव डा. रजनीश कमरा, को-प्रोजेक्ट चेयरमैन दविंद्र अग्रवाल, प्रिंसिपल मंजुला सहगल व अन्य सदस्यों ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया।

No comments: