Fazilka, 20th June 2010, Dainik Bhaskar
सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से पानी बचाने के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किए गए अभियान 'जल नहीं तो कल नहीं के तहत झींवरा मोहल्ला में प्रभातफेरी निकाल मोहल्लावासियों को बिना कारण पानी न बहाने के लिए प्रेरित किया। प्रभात फेरी अध्यक्ष राज किशोर कालड़ा व प्रोजेक्ट प्रभारी एडवोकेट संजीव बांसल के नेतृत्व में निकाली गई। फेरी में विशेष रूप से शामिल हुए फाजिल्का के प्रथम विधायक कामरेड वधावा राम के बेटे कामरेड शक्ति ने कहा कि सभी को पानी बचाने के लिए एकजुटता से प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर बांसल ने कहा कि पानी की कमी लगातार देश में पैदा हो रही है जिसके लिए मानवीय जाति ही जिम्मेवार है। अगर हम अब भी न संभले तो फिर पछताने के अलावा कुछ नहीं रह जाएगा। अध्यक्ष कालड़ा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोहल्ले में खुले रूप से चल रही 13 टूटियों पर वाल्व लगाए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरैन लाल कटारिया, अमृत लाल करीर, संयुक्त महासचिव अजय ठकराल, गिरधारी लाल अग्रवाल, सुरेश गर्ग, भगवान दास सहगल, चंद्रकांत, राकेश गिल्होत्रा, संदीप अनेजा, राजेन्द्र ठक्कर, अशोक सुधा, के.एल आहूजा व सीता राम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।किसान जागरूक किए
फाजिल्का. एसबीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के समर प्रोजेक्ट नेशनल एकेडमी एग्रीकल्चर रिर्सच के तहत किसान सेवा केन्द्र में यहां क्षेत्र के जागरूक एवं प्रगतिशील किसानों तथा बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंडियन कौंसिल आफ एग्रीकल्चर रिर्सच के छात्र आशीष पवार तथा अमिताभ चेतन्य ने कृषि से संबधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। इस अवसर पर नासा इंडिस्ट्री एमडी इंजिनियर संजीव नागपाल प्रगतिशील किसान रवि धींगड़ा, कैप्टन एमएस बेदी, सिद्धार्थ पेड़ीवाल, अमित सावनसुखा, अशोक डोडा, दलीप कुमार, आरपी बतरा, सुरेश छाबड़ा, असीम कामरा, प्रदीप कुमार, सुरेश कालड़ा, सतीश धींगड़ा, महेन्द्र धींगड़ा तथा किन्नू किंग प्रेम बब्बर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment