Friday, May 20, 2011

विद्यार्थियों ने बनाई अनोखी कंबाइन- Sant Kabir Polytechnic

जागरण संवाद केंद्र, फाजिल्क ा

संत कबीर पॉलीटैक्नीक कालेज के मैकेनिकल विषय के विद्यार्थियों ने एक अनोखी कंबाइन तैयार की है। कालेज के मैकेनिकल के विद्यार्थी नछत्तर सिंह ने बताया कि रिंकल कुमार, संदीप सिंह, सुरेश कुमार, विकास महता, संदीप कुमार, मनिंदरपाल और रमन कुमार ने मिलकर 45 दिनों में इसे तैयार किया है। इसमें मोपेड का इंजन लगाया गया है, जो कि कंबाइन की तरह चलती है और उसी तरह काम करती है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वे नया माडल तैयार करेंगे। कालेज के वाइस प्रिंसिपल रजनीश छोकरा ने बताया कि भले ही कंबाइन का आविष्कार पुराना है, लेकिन विद्यार्थियों ने एक बड़ी मशीनरी का छोटा माडल बनाकर अपनी कार्यकुशलता सिद्ध की है।

No comments: