Friday, December 7, 2007

फिरोजपुर से भी दिल्ली के लिए चलेगी शताब्दी

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_3958112.html
3, december, 2007, Dainik Jagran
-रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों को सभी बड़े छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की सभी सुविधाऐं प्रदान करने के लिए कई योजनाएं बनाई गई है, जिसके तहत अब जल्द ही फिरोजपुर से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस यात्री ट्रेन चलाने की योजना का पता चला है। सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय द्वारा फिरोजपुर से दिल्ली, मुंबई को प्रात: चार बजकर 40 मिनट पर जाने वाली जनता एक्सप्रेस की तरह से ही शताब्दी नाम की एक अन्य यात्री ट्रेन चलाए जाने की योजना पर सर्वे शुरू कर दिया गया है, जिसके पूरा होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा ही, परन्तु यह ट्रेन फिरोजपुर से दिल्ली तक का सफर मात्र छह घंटों में पूरा कर लेगी। सूत्रों का कहना है की शताब्दी नाम की यह ट्रेन फिरोजपुर से दिल्ली तक पड़ने वाले सभी मुख्य स्टेशनों पर ही रुका करेगी, जबकि इस समय चलने वाली जनता एक्सप्रेस दिल्ली तक पड़ने वाले सभी छोटे स्टेशनों पर रुकती हुई जाती है, परन्तु रेलवे की योजना के मुताबिक शताब्दी केवल कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही रुका करेगी।
सूत्रों का कहना है की फिरोजपुर से चलाई जाने वाली शताब्दी को चलाने में अभी करीब तीन से चार महीनों का समय लग सकता है, क्योंकि इसको चलाने के लिए विभाग को ट्रेन में तैनात करने के लिए स्टाफ का भी प्रबंध करना होगा इसके अलावा कई अन्य तैयारियां भी करनी होगी। फिरोजपुर से शताब्दी चलाए जाने की पुष्टि फिरोजपुर मंडल के एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर की है।

No comments: