Monday, April 12, 2010
फेस्टिवल में युवाओं के दर दस्तक देने आएंगी नौकरिया
फाजिल्का-पहली अप्रैल से शुरू हो रहे फाजिल्का हैरीटेज फेस्टिवल में जहा चार दिन इलाके की महान शख्सियतों, विशेषताओं व संस्कृति के रग बिखरेगे वहीं रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के दर पर नौकरिया दस्तक देने भी आएंगी। फेस्टिवल के दौरान पहले जॉब फेयर 2010 का आयोजन भी किया जाएगा।
मेला आयोजक अनुराग अनेजा व राजन लूना ने बताया कि अनेजा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सर्विस, आरियान काल टेक चंडीगढ़ व स्थानीय संगम कंप्यूटर के सहयोग से हैरीटेज फेस्टिवल के दौरान ही इस जॉब फेयर का आयोजन किया जाना है। इसके तहत पहली अप्रैल से लेकर तीन अप्रैल तक युवाओं को रिलायंस के काल सेंटर में कार्य करने संबंधी तीन दिवसीय ट्रेनिंग बिल्कुल निशुल्क दी जाएगी। चौथे दिन जॉब प्लेसमेंट कंपन की ओर से इटरव्यू लिया जाएगा और साथ के साथ चयनित युवाओं को लगभग छह हजार से 12 हजार की नौकरी का अथारिटी लैटर मौके पर ही दिया जाएगा। इससे पहले युवाओं को काल सेंटर में जॉब के लिए चंडीगढ़ या अन्य शहरों में जाकर कई कई महीने की ट्रेनिंग प्राप्त करनी पड़ती है। ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित हैरीटेज फेस्टिवल में युवाओं के दर तक नौकरिया लाने का प्रयास पहली बार किया जा रहा है
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_6297851_1.html
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment