Wednesday, June 1, 2011

फाजिल्का के मोहक का पीएमइटी में शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फाजिल्का

सीबीएसई पीएमइटी में आल इंडिया लेवल पर फाजिल्का के मोहक कटारिया ने 30वां रैंक हासिल किया है।

स्थानीय सरकारी अस्पताल में डेंटिस्ट एवं खुईखेड़ा कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में नियुक्त डा. चंद्र कटारिया के पुत्र मोहक ने 'दैनिक जागरण' के साथ बातचीत की। स्थानीय आर्मी स्कूल के छात्र मोहक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, कोटा एक्सपर्ट डा. विजय विश्वास व उनकी पूरी टीम को दिया। मोहक डाक्टर बनकर अपने पिता की तरह ग्रामीण अंचल में मरीजों की सेवा करना चाहता है। इन दिनों वह दिल्ली में 11 जून को होने वाली काउंसलिंग की तैयारी में व्यस्त है। मोहक दिल्ली के ही मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में एडमिशन लेना चाहता है। पढ़ने लिखने के अलावा मोहक को क्रिकेट खेलने और मैच देखने का शौक है। समाचार पत्रों में उसे दैनिक जागरण का जोश अच्छा लगता है। मोहक का कहना है कि इस संस्करण से मिलने वाली जानकारियों से विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिलता है। मोहक की माता डा. अनीता कटारिया अपने दूसरे पुत्र नीलांशु को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रही हैं। उन्होंने डा. विजय विश्वास, उनकी पूरी टीम और स्कूल स्टाफ का आभार जताया है।

No comments: