Monday, June 20, 2011

नई सुविधाओं के साथ लांच की गई नई ईको कैब

जागरण संवाददाता, फाजिल्का

फाजिल्का से शुरू होकर पंजाब के विभिन्न महानगरों में पहचान बना चुकी ईको कैब की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर रविवार को पांच नई ईको कैब लांच की गई। यह ईको कैब वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद सड़कों पर उतारी गई।

उल्लेखनीय है कि ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से तीन साल पहले फाजिल्का में आधुनिक रिक्शा लांच किया गया था। कम भार, एफएम रेडियो, वाटर कूलर, फ‌र्स्ट एड बाक्स वाले इस रिक्शा को इतनी लोकप्रियता मिली कि इस रिक्शा को डिजाइन करने वाले सिविल इंजीनियर व एसोसिएशन के सचिव नवदीप असीजा को लुधियाना, पटियाला, अमृतसर जैसे महानगरों की एनजीओ ने ऐसे रिक्शा तैयार करने के लिए बुलाया और आज उन नगरों में फाजिल्का से कई गुना अधिक ईको कैब चल रहे हैं। ईको कैब की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर पिछले वर्षो में इसमें पाई गई कमियों को दूर कर कम भार वाली पांच नई ईको कैब स्थानीय प्रताप बाग में लांच की गई। इस बार ईको कैब धारकों को बीएसएनएल द्वारा प्रदत्त प्रीपेड ग्रुप मोबाइल नंबर की सुविधा भी दी गई है, इससे ये रिक्शा चालक आपस में मुफ्त में बात भी कर सकेंगे। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी, नासा एग्रो इंडस्ट्री के संचालक इंजीनियर संजीव नागपाल, भारत संचार निगम लिमिटेड के डीईटी कीर्ति मित्तल, राकेश नागपाल, नरेश सेतिया, विशाल कामरा, स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र सवना, विनोद कुमार, संजीव झांब, एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश चंद्र कुक्कड़ व महासचिव मनोज त्रिपाठी मौजूद थे। गोडाटिया हेल्थ केयर बद्दी की ओर से नई लांच की गई ईको कैब में फ‌र्स्ट एड किट प्रदान की गई है।

No comments: