Friday, June 10, 2011

रिक्शा चालकों को मिलेगी प्री-पेड मोबाइल सेवा

जागरण संवाद केंद्र, फाजिल्का

ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का ने रिक्शा चालकों के हित में चलाए अभियान के तहत देश में पहली बार मोबाइल ग्रुप सेवा प्री-पेड में हासिल की है। यह सेवा बीएसएनएल ने प्रदान की है। एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर नवदीप असीजा ने बताया कि यह नंबर शहर के करीब सात सौ रिक्शा चालकों में बांटे जाएंगे। इन नंबरों से वे आपस में तो निशुल्क बात कर सकेंगे, साथ ही आम जनता में बांटे जाने वाले विशेष सीरिज के उक्त अंकों वाले नंबर पर सस्ती दर में काल करके लोग रिक्शा अपने घर बुला सकेंगे। इस विशेष सीरिज वाले नंबर के आखिरी तीन अंक रिक्शा चालकों की रजिस्ट्रेशन वाले नंबर वाले होंगे। उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन इससे पहले कम वजन वाली रिक्शा का आविष्कार कर ईको कैब के नाम से डायल-ए-रिक्शा सर्विस लांच कर चुकी है।

No comments: