सोच - एक छोटी सी कहानी
दो युवक एक एडल्ट हिंदी फिल्म का पोस्टर की तरफ़ देखते हुए, जिसमे एक औरत स्तनपान करवा रही थी बोले " यार क्या फिल्म है, सब कुछ दिखाया है इसमें, मस्त फिल्म है,चल देखने चलते है". तभी एक पास के स्कूल के दो छोटे बच्चे छुट्टी के बाद उसी पोस्टर के पास से निकलते हुए इशारा करते हुए बोले "रामू देख देख माँ !!".
Saturday, December 29, 2012
Punjab Ecocabs [Mohali] : चालकों को रिक्शा कैब के प्रति करें प्रेरित : जिला उपायुक्त वरुण रुज्म ने अधिकारियों को बैठक के दौरान दिए निर्देश
जागरण संवाददाता, मोहाली : ईको रिक्शा कैब को प्रचलित करने के लिए जिले के अधिकारियों की बैठक उपायुक्त वरुण रूज़म की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सब-डिवीजन खरड़, डेराबसी व मोहाली के एसडीएम तथा अन्य अधिकारी एवं पीएनबी के लीड बैंक अफसर पीके जैन भी हाजिर हुए।
इस दौरान वरुण रूज़म ने बताया कि ईको रिक्शा कैब को प्रचलित करने के लिए रिक्शा चालकों को प्रेरित किया जाए व रिक्शा कैब आसान ढंग से मुहैया करवाने का सिस्टम यकीनी बनाएं। उन्होंने बताया कि रिक्शा चालकों को ईको रिक्शा कैब खरीदने के लिए ऋण मुहैया करवाए जा रहे हैं। ईको रिक्शा कैब खरीदने के लिए ऋण लेने के लिए किसी किस्म की दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी। ईको रिक्शा कैब लोगों के आरामदायक सफर के लिए सहायक है। उन्होंने बताया कि जिले में 23 ईको रिक्शा कैब पहले से ही चल रहे हैं और 32 ईको रिक्शा कैब 10 जनवरी तक और चल जाएंगे।
सब-डिवीजन स्तर पर 50-50 ईको रिक्शा कैब शुरू करवाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। ईको रिक्शा कैब में एक फस्टएड किट व एफएम रेडियो जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस समय अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) परवीन कुमार थिंद ने बताया कि जिलों के बैंकों के अधिकारियों को हिदायतें दी गई हैं कि कोई भी रिक्शा चालक जो ईको रिक्शा कैब खरीदने का इच्छुक हो उसे बिना किसी देरी से मुहैया करवाया जाए।
Sunday, December 16, 2012
अब अपना जिला, अपना न्यायालय
अमृत सचदेवा, फाजिल्का
समय सुबह 10.30
एक तरफ से आवाज आती है सरकार बनाम हजारी लाल, थोड़ी देर बाद दूसरी जगह से आवाज आती है राजो बनाम संदीप कुमार। यह वह पल थे, जिसका इंतजार भले ही फाजिल्का के जिला बनने के 16 माह बाद बाद समाप्त हो गया, लेकिन इन आवाजों को सुनने के लिए मानो कई दशक का इंतजार हो रहा हो। जी हा यह पल थे, फाजिल्का में शुरू हुई अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय में शुरू हुई मुकदमों की सुनवाई के लिए अर्दली द्वारा लगाई गई पहली आवाज के।
करीब दो दशक लंबे चले संघर्ष के बाद 27 जुलाई, 2011 को फाजिल्का को जिले का दर्जा मिला था। लेकिन न्यायापालिका की तरफ से फाजिल्का को पूर्ण जिले का दर्जा यहां अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ इस साल आठ दिसंबर को दिया गया। यहां पधारे पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एके सीकरी व अन्य माननीय न्यायाधीशों ने विधिवत रूप से अदालतों का शिलान्यास करने के बाद यहां नियुक्त किए गए अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीशों को पदभार ग्रहण करवाया। फाजिल्का में फिलहाल दो न्यायाधीशों जेपीएस खुरमी और सुमित मलहोत्रा की नियुक्ति की गई है। इन नियुक्तियों से फाजिल्का के साथ-साथ इससे जुड़े अबोहर व जलालाबाद उपमंडल के हजारों लोगों को रोजाना सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर फिरोजपुर स्थित अदालतों में जाने के चक्कर से मुक्ति मिलेगी।
लोगों की खुशी की हद यहीं समाप्त नहीं हुई बल्कि हाइकोर्ट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शंस कमेटी द्वारा मंजूर किए गए जूडीशियल कांप्लेक्स का शिलान्यास भी चीफ जस्टिस सीकरी ने बार्डर रोड पर स्थित रेडक्रास भवन के साथ सटी 12 एकड़ जमीन पर किया। कांप्लेक्स निर्माण पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नए भवन का शिलान्यास चीफ जस्टिस सीकरी ने विधिवत रूप से पूजन करवाकर किया। उन्होंने नए बनाए जा रहे भवन के मैप का अवलोकन भी किया।
सीकरी ने कहा कि वह यहां आकर खुद भी यह महसूस कर रहे हैं कि सही मायनों में फाजिल्का जिले के बाशिंदों को इंसाफ अब मिला है। इस मौके पर उनके साथ जस्टिस जसबीर सिंह, जस्टिस सूर्यकांत, हाइकोर्ट की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शंस कमेटी के चेयरमैन जस्टिस रंजीत सिंह, जस्टिस जसवंत सिंह, जस्टिस आरके नागरा, जस्टिस आरपी गर्ग, केबिनेट मंत्री सुरजीत ज्याणी, सांसद शेर सिंह घुबाया, डीसी डा. बसंत गर्ग, एडीसी चरणदेव सिंह मान आदि मौजूद थे।
66 साल बाद फाजिल्का का इंतजार खत्म
अमृत सचदेवा, फाजिल्का
आजादी के बाद से फ्लोराइड युक्त पानी का संताप झेल रहे फाजिल्का के लिए रविवार को जैसे ही उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और वनमंत्री सुरजीत ज्याणी ने गंग कैनाल से विशेष पाइपलाइन के जरिये पानी छोड़ा वैसे ही फाजिल्का के लिए नहरी पानी मिलने का सपना 65 साल बाद साकार हो गया।
फाजिल्का स्टेडियम में आज अंतरराष्ट्रीय कबड्डी मैच से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने खुईखेड़ा में गंग कैनाल के समीप स्थित नहरी पानी प्रोजेक्ट का लिवर घुमा फाजिल्का को 12 महीने नहरी पानी मिलने के प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके इस प्रोजेक्ट का सपना सबसे पहले फाजिल्का वासियों को दिखाने वाले फाजिल्का के विधायक व प्रदेश के वनमंत्री सुरजीत ज्याणी विशेष तौर पर उनके साथ थे। करीब 12 करोड़ की लागत से बने इस प्रोजेक्ट के तहत गंग कैनाल से लेकर फाजिल्का की नहरी पानी परियोजना के लिए 14 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। इससे फाजिल्का को रोजाना पांच क्यूसिक नहरी पानी उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि फाजिल्का के पानी में पाए जाने वाले फ्लोराइड की वजह से यहां के बाशिंदों को दांतों व घुटनों की कई बीमारियां का सामना करना पड़ता था। 1997 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ते समय वनमंत्री ज्याणी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वे फाजिल्का को नहरी पानी उपलब्ध करवाएंगे, तब फाजिल्का को सिर्फ छहमासी नहर से पानी सप्लाई होता था। 12 महीने पानी सप्लाई करवाना एक मुश्किल ही नहीं असंभव कार्य भी माना जाता था। लेकिन वनमंत्री के प्रयासों से राजस्थान ने इतिहास में पहली बार गंग कैनाल राजस्थान ने पाइप लगाकर फाजिल्का को पानी लेने की स्वीकृति दे दी।
--------------------
फाजिल्का के विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे : सुखबीर
जागरण संवाददाता, फाजिल्का
राज्य के नए जिले फाजिल्का के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। यह उद्गार राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने फाजिल्का में गंग कैनाल से पाइपलाइन के जरिये पानी देने के प्रोजेक्ट की रविवार को शुरुआत मौके पत्रकारों के साथ बातचीत में किया।
उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फाजिल्का के लिए वे जल्द ही कई और योजनाएं स्वीकृत करने वाले हैं इसके लिए ज्याणी लगातार फिर दबाव डाल रहे हैं। ये प्रोजेक्ट क्या होगा, इसका खुलासा इस विधानसभा सत्र के बाद किया जाएगा। जलालाबाद के अस्पताल में डाक्टरों की कमी को लेकर चल रहे धरने के बारे में पूछने पर जूनियर बादल ने कहा कि यह उनके नोटिस में है व शीघ्र ही डाक्टरों की कमी दूर कर दी जाएगी।
..तो पंजाब के फाजिल्का पर हो जाता पाकिस्तान का कब्जा
फाजिल्का [अमृत सचदेवा]। उन्नीस सौ एकहत्तर में सोलह दिसंबर को पूरा देश पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा था। पंजाब के फाजिल्का के लिए भी यह दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि उन्नीस सौ इकहत्तर के युद्ध में पाकिस्तान की सेना फाजिल्का पर कब्जे में कामयाबी के बिल्कुल निकट पहुंच गई थी, लेकिन भारतीय सेना के एक सौ अस्सी से अधिक रणबांकुरों ने बीएसएफ व होमगार्ड के साथ मिलकर उनका सामना किया और अपने प्राणों की आहुति देकर उन्हें आगे बढ़ने से रोका। इस तरह फाजिल्का को बचा लिया गया। उन वीर शहीदों की गांव आसफवाला में नब्बे फीट लंबी चिता बनाकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बाद में उक्त पवित्र जगह को स्मारक का रूप देकर वीरों को समाधि बनाई गई।
पाकिस्तान ने भारत पर वर्ष 1965 और 1971 में दो बार हमले किए थे और दोनों बार उसे मुंह की खानी पड़ी थी। दोनों जंगों के दौरान फाजिल्का सेक्टर में लड़ी गई लड़ाई में चार जाट रेजीमेंट के 82 जवान, 15 राजपूत रेजीमेंट के 62, असम रायफल्स के 39 तथा 18 अश्वरोही सेना के चार जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा अन्य मोर्चो पर लड़ते हुए विभिन्न बटालियनों के जवानों की याद में आसफवाला समाधि को ही संयुक्त समाधि का दर्जा दे दिया गया। यह समाधि दोनों युद्धों में शहीद हुए भारतीय वीरों के लिए मां की गोद से कम नहीं है।
वर्ष 1972 में बनी समाधि का लोकार्पण प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व बाद में देश के राष्ट्रपति बने ज्ञानी जैल सिंह ने किया था। यह समाधि अब देशभक्तों के लिए जैसे तीर्थ स्थान बन चुकी है। समाधि परिसर में ही एक वार मेमोरियल बनाकर सभी शहीदों के चित्र, जंग के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों से जब्त गए सामान और युद्ध का हाल बताती पेंटिंग्स सजाई गई है।
Fazilka Sulemanki Sector 1971 India Pakistan War
Monday, December 10, 2012
Fluoride-hit Fazilka to get water from Rajasthan throughout the year
For the residents of Punjab's Fazilka district hit by high level of fluoride in groundwater, there is some good news. The Rajasthan government has decided to release water to Gang canal that supplies water to Fazilka and nearby areas throughout the year. Earlier, the water was only for the six months — March to September — to coincide with the crop cycle.
The water was released into the Gang canal on Sunday. For this, a 14-km long pipeline costing at Rs 12.51 crore was laid to connect the Rajasthan canal to Gang Canal by the Punjab government and was inaugurated by Deputy Chief Minister Sukhbir Badal.
This project will make the canal water available to the residents throughout the year. "Now, the health problems like joint problems, gums problem etc will be over. Our residents need not to drink ground water anymore. We took special permission for 7 cusec water in Gang canal from Centre and even from Rajasthan government," said Forest Minister Surjit Kumar Jayani.
Out of the five cusec water, two cusec will be given to Army and the rest for the city residents, said Jayani.
Authorities believe that five cusec water will be enough for the needs of the city residents. As of now, a large number of residents in Fazilka suffer from arthritis, poor oral health due to high fluoride content in ground water.
In return for the Gang canal water, Punjab will give provide more water to Rajasthan from Harike.
Fazilka promised new stadium
Fazilka will appear on the world sports map with the kabbadi world cup matches under floodlights in a new stadium next year.
Deputy chief minister Sukhbir Singh Badal on Saturday was speaking during a third kabbadi world cup match in Fazilka when he made the promise to the new district. "The government will make sports education compulsory in the schools and promote various games at the grass-root level," said the deputy CM.
The women's team of India on Sunday defeated Canada 62-16, helping Denmark qualify for the semi-finals. In another women's match, Malaysia beat England 38-29 and also entered the semi-finals. In the men's category, Canada beat Norway 46-36.
Subscribe to:
Posts (Atom)