Tuesday, June 24, 2008

फाजिल्का को मिलेगा पूरे साल नहरी पानी

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_4569629.html
Jun 23, 09:42 pm
फाजिल्का : जमीनी पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने व नहरी पानी छह माह मिलने के चलते दशकों से पेयजल किल्लत झेलते आ रहे फाजिल्कावासियों को अब एक साल के भीतर नहरी पानी परियोजना से पूरा साल नहरी पानी उपलब्ध होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष महिंदर प्रताप धींगड़ा व मंडल अध्यक्ष सतीश सेतिया ने बताया कि अकाली-भाजपा गठबंधन ने अपने पूर्व कार्यकाल में नहरी पानी परियोजना तैयार करवाई थी। उसके तहत बार्डर रोड वाटर व‌र्क्स बनकर तैयार है, जिसे पूर्व की कांग्रेस सरकार ने नहीं संभाला और लोग पांच साल शुद्ध नहरी पानी को तरसते रहे। अब जब अकाली-भाजपा सरकार सत्ता में आ गई है। इसलिए नहरी पानी परियोजना को छह मासी नहर से काटकर नई बनाई गई न्यू वजीदपुरा माइनर से पूरा साल पानी दिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा।

No comments: