Wednesday, July 13, 2016

पेड़ हमसे बड़े क्यूँ होते हैं - एक सामाजिक पहलू

‪#‎ILoveFazilka‬
जब हम इस दुनिया को छोड़ के जाते है, जब सभी रिश्तेदार और मित्र हमें आग के हवाले कर घर की और वापिस चल पड़ते है तो यह पेड़ हमारे सच्चे दोस्त , हमारे साथ ही जल रहे होते है । जब इस दुनिया में आते हैं , पहली साँस लेने से लेकर अंतिम यात्रा तक यह हमारे सच्चे दोस्त हमेशा साथ । धुप, छाओं , बारिश , सर्दी, गर्मी हमेशा साथ, एक सच्चा दोस्त । आईये इस मौसम में हम भी, दोस्ती निभाए, एक पेड़ लगाये । एक जगह ढूंढिए जहां आप अपने इस दोस्त को महफूज़ रख सके, और घुमा दीजिये एक फ़ोन हमें 9915184000, और स्मार्ट फ़ोन हैं तो "Anand Utsav" app डाउनलोड कीजिये हमें लोकेशन बताईये। हाज़िर हो जाएगी टीम आपकी सेवा में । दोस्ती के इस वैलेंटाइन मेँ आइये पेड़ लगाईये ।Anand Utsav

No comments: