Sunday, April 16, 2017

महिलाओं को समर्पित रही विरासत महोत्सव की दूसरी नाइट

जागरण संवाददाता, फाजिल्का
16th April 2017
स्थानीय प्रताप बाग में ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11वें चार दिवसीय फाजिल्का विरासत महोत्सव की दूसरी नाइट 'उड़ान' महिलाओं को समर्पित रही। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रस्तुत मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आनंद लिया। दूसरी नाइट के कार्यक्रम का आगाज बतौर मुख्य मेहमान शामिल डीजीपी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट मुंबई मीरा चढ्डा बोरवांकर, डिप्टी कमिश्नर कस्टम स्वाति चोपड़ा, एसपीएच कंवरदीप कौर ने दीप प्रज्जवलित करके किया। महिलाओं को समर्पित इस कार्यक्रम में लंदन स्कूल ऑफ इकानॉमिक से शिक्षित, प्रमुख अर्थशास्त्री बैं¨कग, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को सीधी रिपोर्ट करने के लिए अधिकृत डायचे बैंक जर्मनी फ्रेंकफर्ड में नियुक्त इस सीमांत नगर की पूर्णिमा नागपाल व देश-विदेश के शहरों के प्रमुख व्यंजनों पर शोध कर लेख प्रकाशित करने वाली भारत की दस प्रमुख महिला लेखकों में शामिल, स्कूल टिफिन व इस नगर की प्रमुख मिठाई तोशे से लेख माला शुरू करने वाली अनुकृति झांब को यूथ आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। अनुकृति की गैर हाजिरी में उनके माता पिता सीमा-गोल्डी झांब द्वारा सम्मान हासिल किया गया।

इस मौके पर मीरा चढ्डा को फाजिल्का रत्न से अलंकृत किया गया। मंच संचालन नितिन सेतिया, चंदन कामरा, पंकज धमीजा व रवि खुराना द्वारा किया गया। मेहमानों ने आयोजित कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की। गवफ के सचिव इंजीनियर नवदीप असीजा ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व विभिन्न स्कूलों की बच्चियों द्वारा दिलकश कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सीमांत गांव चक्क खीवां की खीवा सिस्टर्स 13 वर्षीय पूजा व 8 वर्षीय वीरपाल द्वारा सुरीली आवाज में प्रस्तुत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का आगाज फाजिल्का रत्न से अलंकृत मास्टर कृष्ण शाम द्वारा 'राग कल्याण' सितार वादन करके किया गया। प्रमुख संगीतकार मन¨जदर तनेजा के संगीत के स्वरों ने श्रोताओं के दिल को छुआ व प्रसिद्ध गायक हैप्पी डिलाइट ने खूब वाहवाही लूटी। इलाके के उभरते गायकों ने गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

- See more at: http://www.jagran.com/punjab/fazilka-fazilka-heritage-festival-15860357.html#sthash.9zgSOa40.dpuf

No comments: