सरहद पर रहने की अपनी खास खूबसूरती है,
कुदरत को सरहदें और बंटवारे शायद समझ नहीं आते।
जब शाम ढलती है और सूरज सरहद के पार छुप जाता है,
तब तिरंगे का केसरी रंग पाकिस्तान से चमकता है,
और हरा रंग हिंदुस्तान के खेतों से आता है।
हर शाम यहाँ तिरंगा फहराया जाता है,
वह भी मोहब्बत की छांव में।
सरहदें भी मोहब्बत का सबक सिखाती हैं,
यही संदेश है हमारा, "मोहब्बत कीजिए, आप फाजिल्का में है।"
आपका
नवदीप असीजा
No comments:
Post a Comment