http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_4456784.html
May 18, 01:07 am
फाजिल्का : गुजरात के शहर अहमदाबाद से बस में सवार होकर हनीमून टूर पर निकले 16 नवविवाहित जोड़ों की किस्मत अच्छी थी कि शनिवार को फाजिल्का के थेह कलंदर गांव के निकट बस के साइलेंसर गर्म होने से बस के जलकर राख होने के बाद भी वे सकुशल बच गए। लेकिन इस घटना के बाद इस घटना से डरे-सहमे नवविवाहित जोड़ों को गांववासियों ने जो अपनापन दिया उससे वे अभिभूत हो गए और यह कहने से नहीं चूके कि पंजाब के लोगों की शान ही कुछ और है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जलकर राख हुई बस के सभी जोड़े व अन्य यात्री आनन-फानन में सकुशल बस से तो उतर गए, लेकिन वे इतने सहम गए थे कि उन्हे उस समय कुछ सूझ नहीं रहा था। इतने में हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थेह कलंदर गांव के लोगों ने उन्हे संभाला और गुरुद्वारा साहिब ले जाकर उनकी आवभगत की। सरपंच जगसीर सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदेव सिंह, कोषाध्यक्ष दर्शन सिंह व गांव के युवक सुखजीत उर्फ काका ने अपने खर्च पर हनीमून जोड़ों के खाने-पीने का इंतजाम किया। यहां तक कि उन्हे उनका पसंदीदा गुजराती नाश्ता 'पोहा' व अन्य भोजन बनाकर भी परोसा। हनीमून जोड़ों ने भी उनका तहदिल से आभार जताया और कहा, ''हम इस हादसे और गांव के लोगों के प्यार को ताउम्र नहीं भुला पाएंगे।''हादसे के कारण अब हनीमून जोड़ों की ट्रिप का आखिरी स्टेशन अमृतसर होगा। वहां श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर सभी जोड़े वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करेगे। वैसे अहमदाबाद से चले इन सभी जोड़ों को अंबा जी टेंपल जोधपुर होते हुए अमृतसर होकर शिमला, कुल्लू-मनाली और पिंक सिटी जयपुर होकर वापस अहमदाबाद पहुंचना था। डा. हैसिस-सुमितिया मैमन , राहुल-भावना वर्दिया (उदयपुर), पटेल विशाल-वर्षा (अहमदाबाद), धवल बिपिन भाई शाह-येशा (वडोदरा), नीलेश-कृष्णा संगुपरिया (राजकोट), जयमीन-ज्योति भादूवाला (वडोदरा), अमित-अमीषा माखेसाना (जूनागढ़), रोहित-मिताली रूपापोरा (राजकोट), हिसैन-सेजल रूपापोरा (राजकोट), धेवट-मीसा सौलंकी (राजकोट), अभिषेक-अवनी वोहरा (भुज, कच्छ), किंजल भाई-हिना ठक्कर (पाटन), आशुतोष-जीवन ज्योति पटेल, (वडोदरा), बस ड्राइवर संजय भाई, मैनेजर यूनुस भाई और खानसामे सहित लगभग 35 लोग बस में सवार थे।
Sunday, May 18, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment