Saturday, April 28, 2012
Minister unearths racket of illegal sand mining in Fazilka
Monday, April 23, 2012
Budget burden: Insurance for tractors up by 200%
इकोकैब ने पूरी दुनिया में चमकाया फाजिल्का का नाम
पर्यावरण रक्षक वाहनों के लिए अथारिटी बनाए सरकार : हाईकोर्ट
Fazilka’s ecocab project in race for int’l award
Sunday, April 22, 2012
इकोकैब ने पूरी दुनिया में चमकाया फाजिल्का का नाम
Saturday, April 21, 2012
इको रिक्शे से कर रहे पर्यावरण संरक्षण
इस क्षेत्र में नहीं घुसती कोई कार
फाजिल्का के घंटाघर चौक की तरफ जाने वाले तीन प्रमुख रास्तों होटलां बाजार, वूल मार्केट और सर्राफा बाजार में नगर परिषद ने ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से बेरीकेड्स लगा दिए हैं। सुबह आठ से शाम छह बजे तक बंद रहने वाले इन बेरीकेड्स में दिन के समय सिर्फ दुपहिया या रिक्शा आदि ही जा सकते हैं। इससे पहले जब तक बेरीकेड्स नहीं लगे थे, तब तक तीनों मार्गो और चौथी तरफ के बंद बाजार में आने वाली कारें, आटो, ट्रैक्टर-ट्राली आदि घंटाघर के निकट आकर एक दूसरे में इस कदर फंस जाते थे कि आधा-आधा घंटा जाम लगा रहता था। वहां एकत्रित वाहनों से जो प्रदूषण फैलता था, इससे एतिहासिक इमारत घंटाघर की खूबसूरती को भी नुकसान पहुंच रहा था। प्रदूषण के कारण लोगों का सास लेना मुश्किल होता था, सो अलग।
-----
ऐसे आया कार फ्री जोन का उपाय
फाजिल्का : ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन ने 2006 में करवाए पहले फाजिल्का हेरीटेज फेस्टिवल में साधू आश्रम को अस्थायी रूप से वाहनों के लिए बंद कर वाकिंग स्ट्रीट बनाया था। अक्टूबर 2007 में आयोजित फेस्टिवल में घंटाघर को अस्थायी रूप से कार फ्री जोन बनाया। उन तीन-चार दिन में वाहनों की परेशानी से मुक्त होकर घूमने वाले लोगों से यह आइडिया आया कि क्यों न घंटाघर चौक को स्थायी रूप से कार फ्री जोन बना दिया जाए। 2008 में नगर परिषद के अध्यक्ष बने अनिल सेठी ने एसोसिएशन की मंशा को समझा और अस्तित्व में आ गई कार फ्री जोन।
---
'पैंगुइन' ने फाजिल्का को बताया देश में अव्वल
फाजिल्का : इंटरनेशनल पब्लिशर्स पैंगुइन ने अपने 21 अप्रैल, 2010 के संस्करण में फाजिल्का को देश का पहला कार फ्री जोन घोषित किया है। इसी उपलब्धि के दम पर ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन कार फ्री जोन बनाने वाले नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले 'बेस्ट मेयर' मुकाबले में नामांकित करने जा रही है।
http://www.jagran.com/punjab/firozpur-9164461.html
Sanjha chulha: flame of shared cooking re- ignited
Gaurav Sagar Bhaskar
FEROZEPUR: "Sanjha chulha ( common oven)", the tradition of communities sharing joys and sorrows over cooking a meal, is back in the state.
Sanjha chulha brings together women from different communities to cook meal together on the common oven. It strengthens community bonds.
Recognising its importance beyond culture, the Graduates Welfare Association of Fazilka ( GWAF) and Guru Gobind Singh Youth Club have made 13 shared earthen ovens across Fazlika's suburban localities of Nai Abadi, Teachers Colony, Basti Chandora, Dhingra Colony, and Zora Singh Mann Nagar.
Sanjha chulha, ingredient of Punjabi tradition for ages; had lost fire of late. The GWAF'S efforts brought it back alive. It started with installing 6 ovens across Fazilka to help poor housewives cook meals twice a day. Seven more will open on Sunday ( April 22), Earth Day.
"In modern times, when the prices of cooking gas has shot up, sanjha chulha will help the poor cut costs," said Lachman Dost of the GWAF.
"Nearly 15 families can cook food on each oven, which is also eco- friendly."
The NGO'S message to the world is that it is concerned over global warming. "Fossil fuels release carbon dioxide, nitrogen, and other poisonous gases into the atmosphere," said Dost. "Sanjha chulha will reduce the burning of fossil fuels at home for cooking. Natural fuels such as wood and coal don't hurt the atmosphere. We will aid India's progress and see a change in people when they cook together."
Vote online: Green rickshaw in race for global award
The award to be given away under the University of Michigan ( US) SMART Programme ( Sustainable Mobility, Accessibility Research, and Transformation) i s for best social entrepreneurs and businesses focused on sustainable transportation globally.
"Ecocab is a winner already for being among world 15 greenest projects," said Navdeep Asija, general secretary of the GWAF, "but to be in the top 3, it needs the votes of the online community." He made a vote appeal for "Ecocabs Dial- aRickshaw" programme, fourth on the l i st on the website mobiprize. com/ voting.
Each one can vote for three best projects. "Select G- Auto, second entry from India, so best three awards come to India," said Asija. "People's support will help out mission globally and give the small town of new popularity and identity."
In the past, Ecocab had won awards for the best Indian project in non- motorised transport ( NMT) class ( cash prize Rs 5 l akh) and being among the unique practices across India.
Project Fazilka Ecocabs got a boost when on April 28, 2010, the Punjab and Haryana high court took suo motu notice of a news report in an English daily and ordered the governments of Punjab and Haryana, and the administration of Chandigarh to implement the plan in various cities.
The Punjab heritage and tourism promotion board ( PHTPB) had also implemented the Ecocabs project in tourist cities such as Amritsar and Patiala. In both cities, Ecocab pilots are also trained to be tourism guides.
"Our city has set a new trend in local governance and community participation," said Anil Sethi, president of the Fazilka municipal council. "This award will affirm our commitment to community- based initiatives. Ecocabs i s an example of Gandhiji's idea of ' with less for more, for many'."
"Ecocab's green warriors pedal everyday for the sustainability of this planet, said Asija.
Thursday, April 19, 2012
झील को बचाने के लिए पुडा से छेड़ी जंग
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल, लोग जुड़ते गए, काफिला बनता गया। यह कहावत चरितार्थ होती है पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जुटे सिविल इंजीनियर नवदीप असीजा पर, जिन्होंने फाजिल्का क्षेत्र के एकमात्र प्राकृतिक स्त्रोत बाधा झील को बचाने के लिए पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथारिटी से जंग छेड़ दी।
असीजा द्वारा झील किनारे कालोनी काटने के विरोध में दायर याचिका का असर यह हुआ है कि हाईकोर्ट ने स्टेट्स को जारी कर दिया है वहीं हाईकोर्ट की ओर से ही झील क्षेत्र से संबंधित रिकार्ड मंगवाने पर वन विभाग ने कालोनी में लगे दरख्तों की निशानदेही शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि बाधा झील की जमीन, गांव बाधा की पंचायत की ओर से खेतीबाड़ी के लिए देने के विरोध में ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले करीब चार साल से झील को सजीव करने का अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत सांकेतिक कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने झील पर जा अपनी वाटर बाटल्स का पानी खुद पीने की बजाय उसे झील में डाल प्रशासन से झील को सजीव करने की अपील की। जैन संतों ने झील में झील में जल प्रदान कर झील सजीव करने की कामना की। इसके बावजूद नगर परिषद ने मिनी सचिवालय निर्माण की एवज में एसडीएम आवास के निकट झील के किनारे स्थित करीब पांच एकड़ जगह पुडा को सौंप दी और पुडा ने कालोनी काटने के लिए ड्रा के लिए आवेदन मांगे थे। पुडा ने प्लाटों के ड्रा निकाल दिए तो खरीदारों की ओर से झील किनारे लगे दरख्त काटने की आशंका में ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन ने चिपको आंदोलन छेड़ दिया। इस आंदोलन के तहत शहर के पर्यावरण प्रेमी वृक्ष कटाई के विरोध में उनसे लिपटकर खड़े हो गए थे। इसके बावजूद पुडा की ओर से प्लाटों का कब्जा ड्रा विजेताओं को देने की आशंका के चलते एसोसिएशन के सचिव नवदीप असीजा ने अपने स्तर पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व वन विभाग को जंगलात महकमे की जगह बिना आब्जेक्शन सर्टिफिकेट के पुडा को सौंपने के बारे में जवाबतलबी की है। साथ ही स्टेट्स को आदेश दिए हैं, जिसके चलते पुडा ड्रा में निकाले प्लाटों का कब्जा देने से वंचित हो गई।
Tuesday, April 17, 2012
Take steps on straw burning: HC to Punjab, Haryana
Saturday, April 14, 2012
Trade talk brings hope for Golden Track
Wednesday, April 11, 2012
OPEN FAZILKA, FEROZEPUR BORDERS FOR TRADE WITH PAK: SUKHBIR
Tuesday, April 10, 2012
Fazilka Rattan Award bestowed on Dr Dhawan - The Tribune
On the concluding night of the four-day Fazilka Heritage Festival on Sunday, thousands of residents took pledge to fight against female foeticide, other social evils and global warming.
A Noel Deerr Award-recipient and agricultural scientist Dr Ashok Dhawan of Fazilka was conferred the "Fazilka Rattan" award. Dr Dhawan, a former director of the Regional Research Station, Agriculture University, Hisar, was conferred the award for his research on Sugarcane. Former President of India Dr APJ Abdul Kalam had presented the Noel Deerr Award to Dr Dhawan during the inaugural ceremony of the annual convention of the Sugar Technologists Association of India (STAI) held in Udaipur on August 26, 2009.
The last night of the heritage festival was dedicated to the youth empowerment and nine youngsters from the district were honoured on the occasion. The festival was organised by the Graduates Welfare Association, Fazilka (GWAF), in association with the Punjab Heritage and Tourism Board.
A Fazilka resident Pankaj Verma, who is posted as judicial magistrate at Barnala, was presented the Fazilka Youth Icon Award. A road safety expert and GWAF general secretary Navdeep Asija was conferred the "Son of Fazilka" award.
Awaz-e-Punjab Gurnam Bullar, a renowned musician Pardeep Sran and all-rounder musical performer and in-charge of the Ibadat Musical Group Harsh Dimpu, radiologist and singer Dr Vivek Kareer and engineer Nitin Setia were among those honoured.
The chief guest of the programme, Fazilka MLA and Forest Minister Surjit Kumar Jyani, Fazilka ADC Charandev Singh Maan, District Education Officer Sandeep Dhuria, GWAF patron Dr Bhupinder Singh and president of the association Umesh Chander Kukkar gave away the awards.
"Aam Aadmi", a drama presented by the members of the Creative Art Group of Abohar highlighted the problem of inflation. The drama, a satire on politicians who use the common man for their vested interests, won applause from the audience in a jam-packed Partap Bagh, the venue of the festival.
Members of the Shan-e-Khalsa Gatka Academy, Fazilka, demonstrated their martial skills on the concluding night.
The Crime Prevention Group, Fazilka, organised a body-building show.
प्रतिभाओं के सम्मान के साथ विरासत महोत्सव संपन्न
Monday, April 9, 2012
महिलाओं के नाम रही तीसरी नाइट
वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रताप बाग में आयोजित मेले में शनिवार को
महिलाओं ने अपनी कला के जौहर दिखाए। कार्यक्रम का आगाज रिटायर्ड
प्रिंसिपल प्रीतम कौर और समाजसेविका शशि आहूजा, सुदेश नागपाल, लीला असीजा
व रेणुका ने दीप प्रज्वलित करके किया। शुरूआत में युवाओं ने मां को
समर्पित गीत से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद कौटिल्य
इंटरनेशनल स्कूल की नन्ही बच्चियों ने डांडिया से दर्शकों को मन मोहा।
मंच संचालन कर रहे नितिन सेतिया व डॉली ने फाजिल्का के इतिहास से संबंधित
प्रश्न पूछे और सही जवाब देने वालों को पुरस्कारों से नवाजा। दोस्त ग्रुप
ने पंजाबी गीत न कर सस्से पुत्र-पुत्र पर जमकर धमाल मचाया। लट्ठे दी चादर
गीत पर कोरियोग्राफी ने भी उपस्थित लोगों को कार्यक्रम से बांधे रखा।
वहीं श्री गुरु गोबिंद सिंह यूथ क्लब ने कोरियोग्राफी के जरिए सामाजिक
बुराइयों पर कटाक्ष किए। रमन झांब ने कन्या भू्रण हत्या पर जब कविता
सुनाई तो हर चेहरे पर चिंता की लकीरें थी। कार्यक्रम के अंत में लड़कियों
के सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा पेश किया गया गिद्दा भी
लोगों के लिए आकर्षण बना। इस दौरान लछमण दोस्त ने कहा कि फाजिल्का की
धरोहर घंटा घर के स्थापना दिवस के दिन फाजिल्का के इतिहास, वर्तमान और
भविष्य पर आधारित पुस्तक रिलीज की जाएगी। इसके बाद क्षेत्र का नाम रोशन
करने वाली युवतियों और महिलाओं पर पुस्तक लिखने का भी वादा किया गया। इस
मौके पर गवफ संरक्षक डॉ. भूपिन्द्र सिंह, प्रधान एडवोकेट उमेश कुक्कड़,
सचिव नवदीप असीजा, पंकज धमीजा, रवि खुराना, प्रफुल्ल नागपाल आदि उपस्थित
थे।
Fazilka felicitates its daughters
Dedicating the third night of the Fazilka heritage festival to "Nari
Shakti" (women empowerment), the organisers honoured four girls, who
had brought laurels to this border town.
The four-day event is being organised by the Graduate Welfare
Association, Fazilka (GWAF), in association with the Punjab Heritage
and Tourism Board.
Sandhya Kataria, a commissioned officer in the Indian Army who joined
as a lieutenant last year and was promoted to the rank of captain
within three weeks of her first assignment, was among those honoured.
Since she could not turn up to take the award, her grandfather Kishore
Chand Poonchhi and father Rajinder Kataria received it on her behalf.
Sukhwinder Kaur of nearby Senia village, who had won half a dozen
medals in wrestling at national and state-level championships, was
felicitated with the title of the "Daughter of Fazilka". She bagged
silver medals in national wrestling championships held at Aurangabad
and Jalandhar and won two gold medals during state-level championships
held in Chandigarh.
Sandeep Kaur, a resident of local Kailash Nagar, who was conferred the
Mother Teresa Award in the field of culture and education by the Sarv
Shiksha Abhiyan last year, was also honoured on the occasion.
Another girl to be honoured was Manveer Kaur of Chaurianwali village.
Her achievements included a bronze medal in the Asian Archery
Championship held at Myanmar, a gold medal in junior archery
championship held in Sikkim, a gold medal in national games held at
Guwahati and the South Asian Archery Championship held at Tata Nagar.
The awards were presented by senior woman citizens of Fazilka,
including retired principal Pritam Kaur, patron of Stri Arya Samaj
Sudesh Kumari Nagpal and social activist Shashi Ahuja besides the
office-bearers and members of the GWAF, including Dr Bhupinder Singh,
Navdeep Asija, Umesh Chander Kukkar, Surinder Kumar Ahuja, Lachhman
Dost, Nitin Setia, Pankaj Dhamija and Dolly.
Renuka, an archery coach, was also honoured for training nearly half a
dozen players who performed at national and state-level events in the
recent years. US-based Vinod Aggarwal presided over the programme.
Ranuka Jhinga, the founder president of the Baba Bholla Giri Gramin
Mahilla Utthan Sansthan, exhorted the audience, women in particular,
to come forward to curb the menace of female foeticide.
A choreography on the menace by students of Lachhman Dost School,
'giddha' by students of Government Girls Senior Secondary School and
cultural programmes by students of Kotilaya International School, Guru
Gobind Singh Youth Club and Shining Public School regaled the
audience.
विरासत मेले में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
अमृत सचदेवा, फाजिल्का : ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतापबाग
में आयोजित फाजिल्का विरासत मेले में शनिवार की रात महिलाओं के नाम रही।
कार्यक्रम का आगाज रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रीतम कौर और समाजसेविका शशि
आहूजा, सुदेश नागपाल, लीला असीजा व रेणुका ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।
कार्यक्रम की शुरुआत में युवाओं ने मा को समर्पित गीत प्रस्तुत किया।
इसके बाद कौटिल्य इटरनेशनल स्कूल की नन्ही बच्चियों ने डांडिया पेश कर
उपस्थिति लोगों को भावविभोर कर दिया। मंच का संचालन कर रहे नीतिन सेतिया
व डाली ने फाजिल्का के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे और सही जवाब देने
वालों को पुरस्कार प्रदान किया। इसके बाद दोस्त ग्रुप ने पंजाबी गीत न कर
सस्से पुत्र-पुत्र से धूम मचाई। शाइनिंग पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने
लट्ठे दी चादर गीत पर कोरियोग्राफी पेश कर पंजाब की विरासत की झलक पेश
की। श्री गुरु गोविंद सिंह यूथ क्लब ने कूड़ प्रधान गीत पर कोरियोग्राफी
के जरिए समाजिक बुराइयों पर कटाक्ष किए। रमन झाब ने कन्या भू्रण हत्या पर
कविता प्रस्तुत की। समापन अवसर पर लड़कियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की
छात्राओं का गिद्दा भी आकर्षण का केंद्र रहा। एसोसिएशन के पीआरओ लछमण
दोस्त ने फाजिल्का की धरोहर घटाघर की स्थापना, फाजिल्का के इतिहास,
वर्तमान और भविष्य पर आधारित पुस्तक व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली
युवतियों और महिलाओं पर पुस्तक लिखने की घोषणा की। कार्यक्रम में संरक्षक
डा. भूपिंद्र सिंह, प्रधान एडवोकेट उमेश कुक्कड़, सचिव नवदीप असीजा, पंकज
धमीजा, रवि खुराना, प्रफुल्ल नागपाल आदि उपस्थित थे।
----------------
संदीप, मनवीर, संध्या व सुखविंदर को यूथ आईकान अवार्ड
फाजिल्का : मेले के दौरान क्षेत्र का नाम देश विदेश में चमकाने वाली
युवतियों को यूथ आईकान अवार्ड से सम्मानित किया गया। सचिव नवदीप असीजा ने
बताया कि सम्मानित होने वाली तीरंदाज मनवीर कौर ने राष्ट्रीय और
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। कैप्टन संध्या
कटारिया सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रही हैं। संदीप कौर ने
समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। जबकि सुखविंद्र कौर ने
कुश्ती के क्षेत्र में नाम कमाया है।
As Punjab drags its feet, an NGO starts a heritage festival
Sunday, April 8, 2012
कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग
जिले के नायक सम्मानित
फाजिल्का को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना, हड़ताल और मरणव्रत रखा गया। क्षेत्रवासियों के अलावा मंत्री ज्याणी ने नायक की भूमिका निभाई और मरणव्रत पर बैठे। इसके चलते सुरजीत ज्याणी के अलावा सांझा मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील गुंबर, कामरेड शक्ति आदि को सम्मानित किया गया।
छह युवाओं को मिलेगा यूथ आइकॉन
गवफ की ओर से रविवार की नाइट युवाओं को समर्पित होगी। इस दौरान क्षेत्र के 6 युवाओं को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 40 साल के इतिहास में पहली बार मजिस्ट्रेट बने फाजिल्का के पंकज वर्मा, जो इस समय चंडीगढ़ के ज्युडिशियल एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उनकी पहली पोस्टिंग बरनाला में हुई है, को सम्मानित किया जाएगा। रेडियोलोजिस्ट व सिंगर डॉ. विवेक करीर, इबादत बैंड के संचालक हर्ष कुमार डिम्पू, अवाजे पंजाब गुरनाम भुल्लर, वायस ऑफ पंजाब प्रदीप सरां, 2011 में सेमसंग इम्प्लाइज ऑफ दि ईयर अवार्ड हासिल कर चुके नितिन सेतिया, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट डॉ. अशोक धवन को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
FAZILKA HERITAGE FESTIVAL : 2nd night dedicated to Fazilka stars
फाजिल्का जिले को समर्पित रहा हेरीटेज फेस्टिवल
ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का द्वारा शुरू की गई फाजिल्का विरासत महोत्सव की दूसरी रात फाजिल्का जिला को समर्पित रही, में पूरा आयोजन स्थल एक परिवार की मानिंद सजा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं श्रम मंत्री सुरजीत ज्याणी थे। जबकि अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सेठी ने की।
शुरुआत में फाजिल्का रत्न प्रो. कृष्ण शात ने सितार वादन से समां बांधा। नीलाम घर में फाजिल्का के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गए। सूफियाना ग्रुप इबादत बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। अक्स अबोहर द्वारा नशे की बुराई पर आधारित नाटक से नशा छोड़ने की शिक्षा दी गई। दोस्त ग्रुप ने आओ तुम्हे चाद पे ले जाएं और धरती देश पंजाब दी पर कोरियोग्राफी पेश की। फ्रैंड्स क्लब के हिप हाप ने युवाओं को रोमांचित किया। वहीं जस्सल अंपायर ग्रुप ने पंजाबी धुनों पर डांस कर जोश भरा। अंत में बाबा पोखर दास सभ्याचारक ग्रुप की ओर से कुलवंत सिंह के नेतृत्व में झूमर पेश किया गया। इस मौके पर परमजीत ¨सह वैरड़, जगदीश सेतिया, बलजीत सहोता, डा. भूपिन्द्र सिंह, एडवोकेट उमेश कुक्कड़, प्रफुल्ल नागपाल, सेठ सुरेन्द्र आहूजा, रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रीतम कौर, कृष्ण तनेजा, गगनदीप सिंह, लछमण दोस्त, पंकज धमीजा, रवि खुराना आदि मौजूद थे। मंच संचालन नीतिन सेतिया ने किया।
जिला नायक की उपाधि से नवाजे गए ज्याणी
फाजिल्का: जिले की माग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे सुरजीत ज्याणी को जिला नायक की उपाधि प्रदान की गई। ज्याणी ने कहा कि संघर्ष में क्षेत्रवासियों का अहम रोल रहा है। ज्याणी के अलावा साझा मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील गुंबर, सतीश धींगड़ा, कामरेड शक्ति, राजकिशोर कालड़ा आदि को भी सम्मानित किया गया।
बिछुड़ों को याद किया
फाजिल्का: कार्यक्रम में पदम भूषण अवार्डी पुष्पा हंस और 1971 के भारत पाक युद्ध में अहम भूमिका निभाने पर पदम भूषण अवार्ड प्राप्त सुरिन्द्र सिंह बेदी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
हग ट्री हग लाइफ टी-शर्ट लांच
फाजिल्का: कार्यक्रम में जमींदारा फार्मासाल्यूशन के डायरेक्टर सुरिन्द्र आहूजा ने हग ट्री हग लाइफ टी शर्ट लाच की। टी शर्ट पर क्षेत्र को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया है।
.आरटीआई से निकली हरियाली की पौध
कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो..यह कहावत फाजिल्का के सेठ सुरेंद्र आहूजा पर बिल्कुल सही साबित होती है जिनके प्रयासों से अब तक दस हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। हालांकि इससे पहले वन विभाग कहता आ रहा था कि पौधरोपण के लिए जगह ही नहीं है।
फाजिल्का में जारी हैरिटेज फेस्टिवल में शुक्रवार रात इंजीनियर नवदीप असीजा ने बताया कि फाजिल्का से निकली अस्पाल ड्रेन के किनारों पर निकाली गई मिट्टी के कारण आसपास का माहौल धूल भरा बना रहता था। इसे देखते हुए सुरेंद्र आहूजा ने वन विभाग को पत्र लिखकर यहां पर पौधे लगाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जून 2010 में आहूजा ने एक कोर्ट केस में वन विभाग द्वारा यह बयान दिए जाने कि विभाग के पास पौधे लगाने के लिए जगह नहीं है, पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी, जिसमें फाजिल्का के सेमनालों के आसपास लाखों वृक्ष लगाए जाने की जगह होने की जानकारी दी गई। आहूजा ने इसकी जानकारी भी वन विभाग को दी, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बता दें कि सेमनाले बनाने के बाद ड्रेनेज विभाग इनके किनारे की जमीन को वन विभाग को सौंप देता है।
आखिरकार आहूजा इस मामले को स्टेट इंफर्मेशन कमीशन तक ले गए। स्टेट इंफर्मेशन कमीशन ने वन विभाग को जून 2011 में तलब किया। आहूजा ने बताया कि स्टेट कमीशन के समक्ष पेश होने से पहले ही विभाग ने फुर्ती दिखाते हुए अस्पताल ड्रेन के किनारे पौधरोपण शुरू कर दिया और अब तक करीब 10 हजार वृक्ष लगाए जा चुके हैं।
आहूजा ने कहा कि आरटीआई एक्ट की बदौलत ही क्षेत्र में हरियाली आनी शुरू हुई है, लेकिन अभी भी फाजिल्का में सेमनालों के किनारों पर इतनी अधिक जगह है कि एक लाख वृक्ष और लगाए जा सकते हैं। इसके लिए वह लगातार आरटीआई के जरिये संघर्षरत हैं। आहूजा ने बताया कि अंबाला से जालंधर नेशनल हाइवे को चौड़ा करने के दौरान जो लाखों वृक्ष काटे गए थे, उसकी भरपाई के लिए पीडब्ल्यूडी ने करीब 50 करोड़ रुपया राज्य सरकार के पास जमा करवा रखा है। उस पैसे का फायदा तभी है जब उसका प्रयोग पौधरोपण के लिए हो।
आहूजा ने फेस्टिवल में मौजूद वन मंत्री व स्थानीय विधायक सुरजीत ज्याणी से भी उक्त पैसे का सदुपयोग फाजिल्का व अन्य क्षेत्रों में हरियाली लाने के लिए करने की अपील की।
Saturday, April 7, 2012
सूफियाना प्रोग्राम से हेरिटेज फेस्टिवल का आगाज
ग्रेजूएट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से फाजिल्का विरासत महोत्सव का आगाज वीरवार रात सूफियाना अंदाज में किया गया। मुख्यातिथि नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी व अध्यक्षता कर रहे प्रेस कौंसिल के प्रधान प्रफुल्ल नागपाल व पार्षद अरूण वधवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया।
आयोजन में पंजाब विरासत व पर्यटन विकास बोर्ड, नगर परिषद, शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब, सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी, टी-ट्वेंटी क्रिकेट क्लब, क्राइम प्रिवेंशन आर्गेनाइजेशन व जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहे हैं। फेस्टिवल की पहली रात का आगाज सूफियाना ग्रुप इबादत ने कलाम प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके बाद 'आवाज पंजाब दी' गुरनाम भुल्लर ने धार्मिक गीत, ज्योति किड्स केयर होम के बच्चों ने 'सेव ट्री एंड वाटर', 'बाल मजदूरी', 'बाल विवाह', 'महगाई', 'भू्रण हत्या' और 'भ्रष्टाचार' के खिलाफ कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। गुरु गोबिंद सिंह यूथ क्लब ने 'साडे ही पैसे नाल सरकारा चलदिया' ने गीत पर कोरियोग्राफी पेश कर रिश्वतखोरी दूर करने का संदेश दिया। 'नीलाम घर' का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच संचालन रवि खुराना और डोली ने किया।
इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रीतम कौर, परमजीत सिंह वैरड़, गगनदीप, जसविन्द्र सिंह चावला, पीआरओ लछमण दोस्त, पंकज धमीजा आदि उपस्थित थे।
----
घनश्याम शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
फाजिल्का: फेस्टिवल की पहली रात संजीव सिनेमा में पिछले 34 साल से फिल्में चलाने वाले घनश्याम शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। एसोसिएशन के संरक्षक डा. भूपिन्द्र सिंह ने जिला फाजिल्का को ग्राीन एंड क्लीन बनाने, प्रधान उमेश कुक्कड़ ने बाधा झील बचाने के लिए आगे आने व सचिव नवदीप असीजा ने युवा वर्ग को समाजसेवा का संदेश दिया।
----
आज सम्मानित होंगी महिला प्रतिभाएं
फाजिल्का: सचिव असीजा ने बताया कि शनिवार को पुष्पा हस नाइट में तीरंदाज मनवीर कौर, कैप्टन संध्या कटारिया, मदर टेरेसा अवार्डी संदीप कौर और कुश्ती खिलाड़ी सुखविन्द्र कौर को सम्मानित किया जाएगा।
Fazilka heritage festival opens, calls for saving ecology
Fazilka, April 6
Fazilka's famous heritage festival, a four-day art and cultural extravaganza, began with much fanfare on Thursday night. The theme of the event this year is saving water, trees, earth, energy, fight against social evils and promoting rich heritage of this historical town.
On the inaugural day, a new slogan "Hug Trees Hug Life" was given to the society with an aim to protect the green cover from further damage.
The sixth heritage festival is being organised by the Graduate Welfare Association, Fazilka (GWAF), in association with the Punjab Heritage and Tourism Promotion Board.
"This event will not only promote the vibrancy of Fazilka's culture and Punjabiat in the border region of Punjab but will also help in establishing Fazilka as a brand city," hoped Dr Bhupinder Singh, patron of the GWAF. Municipal Council president Anil Sethi inaugurated the festival by lighting a lamp.
Ghanshayam Sharma, who successfully performed as a projector man for 34 years in the local Sanjeev Cinema, was conferred with the Life Time Achievement Award by GWAF president Umesh Chander Kukkar, general secretary Navdeep Asija, working president Pritam Kaur, Shaheed Bhagat SinghYouth Club president Pamma Warer and others.
On the occasion, the historical building of the Fazilka clock tower (a car free zone area) was illuminated. Youths danced till midnight to the live rock band performances in front of the clock tower.
In a stage performance, tiny-tots of the Joyti Kids Care Home exhorted the gathering to save trees, water, stop using polythene, checking female foeticide, child labour and child marriage besides conserving fuel and energy, and using solar equipment. They also denounced inflation, corruption and other social evils.
Performances by the Ibadat Musical group of Fazilka, Gurnam Bhullar, the recipient of the Nikki Awaz Punjab Di and Awaz-e-Punjab award by a Punjabi television channel, and a drama enacted by the artistes of the Guru Gobind Singh Yourth Club mesmerised the audience till midnight.
http://www.tribuneindia.com/2012/20120407/bathinda.htm#3
Fazilka festival begins, celebrations special this year- Hindustan Times
The Graduates Welfare Association of Fazilka ( GWAF) and local administration are partners in the venture. The festival will promote Fazilka's culture and heritage worldwide and the Punjabi language in the border region.
" Another mission behind the event is to position the city of Fazilka as a brand," said Navdeep Asija, general secretary of the GWAF. The branding will support the local handicrafts, workmanship, sweet makers, which will create jobs through tourism in the region.
The focus this year is on rural tourism. Anand Utsav last year had received backing from the Punjab Heritage and Tourism Promotion Board ( PHTPB). " Again, the board is out in support," said Bhupinder Singh, patron of the GWAF. " Already, the GWAF works with the Punjab tourism department as adviser for implementing the ' ecocab- dial a rickshaw' concept in various cities."
The festival highlights this year will be nights dedicated to the youth, women, and armed forces. " At Sanjay Gandhi Memorial Park, Fazilka, we have divided 5 acres into art, food and cultural zones," said Umesh Kukkar, president of the GWAF. In the food zone, visitors can savour the taste of the border region. The clock tower city centre has been decorated and music will play there continuously during the celebrations.
The heritage festival already has helped Fazilka create country's first car- free zone. Last year, Ecocab- Nano was launched at this event only. The food street concept from Fazilka was implemented in state capital Chandigarh. Fazilka's concept of " social infrastructure building through festivals" is being included in the curriculum of the department of transport, and the University of Technology, Vienna, in Austria.
It's the first heritage festival after Fazilka attained its district status. " The district administration will go all out to make it a success," said deputy commissioner Basant Garg.
Friday, April 6, 2012
रंग बदलते रहे, जिंदगी वही रही
Wednesday, April 4, 2012
Supreme Court bats for poor rickshaw pullers
"YOU CANNOT ROB A POOR MAN OF HIS LIVELIHOOD":A rickshaw puller out earning his livelihood in Delhi
The Supreme Court on Monday upheld a Delhi High Court order holding that municipal authorities could not cap the number of licences for cycle rickshaws as putting any such restriction or fixing a ceiling would amount to denial of the people's basic right to earn a livelihood.
A Bench of Justice G. S. Singhvi and Justice S. J. Mukhopadhyaya, dismissing an appeal filed by the Municipal Corporation of Delhi against the Delhi High Court order, said that making such provisions in 2007 (putting a cap of 99,000 on the number of rickshaws in the Capital, levying fines of Rs.5 to 50, etc.) in municipal by-laws would amount to abolition of rickshaws which were not only a source of bread and butter for the poor but also cheap transport for the common man.
The Court expressed concern over the plight of poor rickshaw pullers and questioned the MCD for bringing the controversial rules. On the contrary, it said, no law was being made to discourage reckless violations of the Motor Vehicles Act and rampant killing of people by drunken driving.
Justice Singhvi said, "The mind-set of the officers is….how can rickshaw pullers have a right under the Constitution! You (authorities) are not prepared to scrap cars, impound their licences and put the violator behind bars for at least ten years for drunken driving and killing people. Just because a person (rickshaw puller) is weak and meek does not mean he has no right. In your (MCD's) so-called vision, you must have thought that by scrapping rickshaws there will be enough space for cars and other vehicles on the roads."
Appearing for Manushi Sangathan, counsel Prashant Bhushan told the Court that the MCD had put a ceiling of 99,000 for grant of cycle rickshaw licences in the Capital, though there might be about five lakh rickshaws plying in Delhi. These rickshaws did not have licences because no new licences were being issued.
The Bench after hearing counsel for the parties declined to interfere with the High Court order quashing the municipal rules.
Do not test our patience, High Court warns UT : Ecocabs and Car Free Zones
Raps UT for dragging feet on making Sector 17 vehicle-free zone; shop owners' lawyer suggests sharp hike in parking rates