भास्कर न्यूज -!- फाजिल्का
भास्कर की ओर से शुरू किए गए अभियान 'आइए बनें पक्षियों का सहारा' से लोग जागरूक होने शुरू हो गए हैं। लोगों ने घरों की छतों व अन्य स्थानों पर पानी दान रखकर पक्षियों के गले तर करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। कुछ जागरूक लोगों ने संजय गांधी मेमोरियल पार्क में भी परिंडे रखकर इस अभियान में सहयोग देना शुरू किया है। यह पानी दान पक्षियों की प्यास बुझाने और दाने चुगने के लिए बनाए गए हैं।
झलकती है राष्ट्र की महानता : ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का के सचिव नवदीप असीजा ने बताया कि मोहन दास कर्मचंद गांधी ने कहा था कि किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किसी तरह का सलूक करते हैं। उन्होंने बताया कि गवफ ने भास्कर के अभियान के प्रभावित होकर एसएमएस के जरिए पक्षियों को बचाने का अभियान शुरू किया है। हर आदमी को इस अभियान से जुडऩा चाहिए।
पक्षियों की सेवा से उतारो ऋण :कृषि विशेषज्ञ कैप्टन एमएस बेदी ने बताया कि पक्षी हमारे मित्र है और वह कृषि फसलों को क्षति पहुंचाने वाले अधिकांश कीटों को खाकर न केवल किसानों की सहायता करते हैं, बल्कि आहार शृंखला में भी कीटनाशकों को पहुंचाने में कमी करके हमें अप्रत्यक्ष रूप से विषपान से बचाते हैं, इसलिए पक्षियों को ऋण उतारने के लिए पक्षियों की सेवा जरूरी है। उनका कहना है कि आजकल गांवों के पास तालाबों और नदियों में पानी उपलब्ध नहीं है। उनमें पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिलने से जल अभाव में उन पर भी तापमान का खतरा है।
No comments:
Post a Comment