Wednesday, October 17, 2012

सेमिनार :इको कैब के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि : रिक्शा चालक खुद को सिपाही समङो : एसएसपी

अमृत सचदेवा, फाजिल्का
ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में काम कर रही ईको कैब सोसायटी फाजिल्का के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
मंगलवार को जिला पुलिस प्रमुख अमर सिंह चहल की अध्यक्षता में ईको कैब (फाजिल्का में ईजाद आधुनिक रिक्शा) की खूबियों, उपलब्धियों बारे एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर नवदीप असीजा थे। जिसमें जिले के सभी आला पुलिस अधिकारी और सभी थानों के प्रभारी शामिल हुए। सेमिनार को संबोधित करते हुए इंजीनियर असीजा ने प्रदूषण कम करने, बुजुर्गो, महिलाओं व हर शहरवासी को फोन कॉल पर उपलब्ध ईको कैब के फायदों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्बन उत्सर्जन को वैश्विक स्तर पर हुए समझौते के तहत देश के रिक्शा चालक जितनी कार्बन पैदा होने से बचाते हैं, उसकी एवज में उन्हें लाखों रुपये की प्रतिमाह कमाई हो सकती है। इसके अलावा नई रिक्शा इसे चलाने वालों की सेहत के लिए भी फिट है। इंजीनियर असीजा ने सोसायटी द्वारा रिक्शा चालकों के बच्चों की शिक्षा, उनकी नशामुक्ति, परिवार को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी बताया। सोसायटी के कार्यो व नेटवर्क से प्रभावित एसएसपी चहल ने रिक्शा चालक से कहा कि वह खुद को रिक्शा पुलर नहीं बल्कि एक सिपाही समङों। वह अपराध रोकने में पुलिस के इंफार्मर बनकर पूरी मदद कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने जिले के हर शहर में ईको कैब सोसायटी की तरह ईको कैब चलाने और रिक्शा चालकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए उनकी रजिस्ट्रेशन का ऐलान भी किया। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी रामप्रकाश, अबोहर के एसपी वरिंद्र सिंह बराड़, जिला यातायात पुलिस प्रभारी हरप्रीत सिंह, फाजिल्का नगर थाना प्रभारी एसएस बराड़, यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Dainik Jagran, 17 October 2012

No comments: