फाजिल्का जंक्शन भारत के पंजाब राज्य के फाजिल्का जिले में स्थित है और फाजिल्का में सेवा प्रदान करता है ।
दक्षिणी पंजाब रेलवे कंपनी ने 1897 में दिल्ली - भटिंडा - फाजिल्का - बहावलपुर - सम्मा सत्ता रेलवे लाइन खोली । यह लाइन रोहतक , जिंद , नरवाना , भटिंडा , कोट कपूरा, मुक्तसर, फाजिल्का , अमरुका और बहावलनगर से होकर गुजरती थी और प्रदान की जाती थी। सम्मा सत्ता (अब पाकिस्तान में) के माध्यम से कराची से सीधा संबंध । मैकलॉडगंज जंक्शन (बाद में इसका नाम बदलकर मंडी सादिकगंज जंक्शन और अब पाकिस्तान में है) रेलवे लाइन से हिंदुमलकोट, अबोहर , भटिंडा , पटियाला होते हुए अंबाला तक विस्तार 1902 में उसी कंपनी द्वारा खोला गया था।
ऐतिहासिक बहावलपुर एक्सप्रेस ट्रेन विभाजन से पहले दिल्ली से भटिंडा , फाजिल्का और सम्मा सत्ता होते हुए बहावलपुर तक चलती थी , जो 14 घंटे 30 मिनट के समय में 726 किलोमीटर (451 मील) की दूरी तय करती थी। 1947 से पहले दिल्ली - सम्मा सत्ता का समय इस प्रकार था। 144 डाउन बहावलपुर एक्सप्रेस दिल्ली से 15.25 बजे प्रस्थान करती थी। फिर 16.44 बजे रोहतक से गुजरते हुए; जिंद 17.42 बजे; भटिंडा 21.05 बजे; फाजिल्का 23.30 बजे; अमरुका 23.59 बजे; मैक्लोडगंज 00.40 बजे; बहावलनगर 01.45 बजे; सम्मा सत्ता 05.40 बजे (उलट); अगले दिन सुबह 05.55 बजे बहावलपुर पहुंचेगी । 143 अप बहावलपुर एक्सप्रेस बहावलपुर से 19.00 बजे प्रस्थान करती थी, फिर 19.35 बजे के आसपास सम्मा सत्ता में वापस आती थी , ट्रेन 01.30 बजे फाजिल्का से होकर जाती थी; भटिंडा सुबह 04.00 बजे और अगले दिन सुबह 09.30 बजे दिल्ली पहुंचती थी । ट्रेन अब 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान के रास्ते बहावलपुर -लोधरान- मुल्तान -खानेवाल- लाहौर मार्ग से सम्मा सत्ता से नारोवाल जंक्शन तक चलती है।
Source : https://www.facebook.com/profile.php?id=100089725959004
दक्षिणी पंजाब रेलवे कंपनी ने 1897 में दिल्ली - भटिंडा - फाजिल्का - बहावलपुर - सम्मा सत्ता रेलवे लाइन खोली । यह लाइन रोहतक , जिंद , नरवाना , भटिंडा , कोट कपूरा, मुक्तसर, फाजिल्का , अमरुका और बहावलनगर से होकर गुजरती थी और प्रदान की जाती थी। सम्मा सत्ता (अब पाकिस्तान में) के माध्यम से कराची से सीधा संबंध । मैकलॉडगंज जंक्शन (बाद में इसका नाम बदलकर मंडी सादिकगंज जंक्शन और अब पाकिस्तान में है) रेलवे लाइन से हिंदुमलकोट, अबोहर , भटिंडा , पटियाला होते हुए अंबाला तक विस्तार 1902 में उसी कंपनी द्वारा खोला गया था।
ऐतिहासिक बहावलपुर एक्सप्रेस ट्रेन विभाजन से पहले दिल्ली से भटिंडा , फाजिल्का और सम्मा सत्ता होते हुए बहावलपुर तक चलती थी , जो 14 घंटे 30 मिनट के समय में 726 किलोमीटर (451 मील) की दूरी तय करती थी। 1947 से पहले दिल्ली - सम्मा सत्ता का समय इस प्रकार था। 144 डाउन बहावलपुर एक्सप्रेस दिल्ली से 15.25 बजे प्रस्थान करती थी। फिर 16.44 बजे रोहतक से गुजरते हुए; जिंद 17.42 बजे; भटिंडा 21.05 बजे; फाजिल्का 23.30 बजे; अमरुका 23.59 बजे; मैक्लोडगंज 00.40 बजे; बहावलनगर 01.45 बजे; सम्मा सत्ता 05.40 बजे (उलट); अगले दिन सुबह 05.55 बजे बहावलपुर पहुंचेगी । 143 अप बहावलपुर एक्सप्रेस बहावलपुर से 19.00 बजे प्रस्थान करती थी, फिर 19.35 बजे के आसपास सम्मा सत्ता में वापस आती थी , ट्रेन 01.30 बजे फाजिल्का से होकर जाती थी; भटिंडा सुबह 04.00 बजे और अगले दिन सुबह 09.30 बजे दिल्ली पहुंचती थी । ट्रेन अब 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान के रास्ते बहावलपुर -लोधरान- मुल्तान -खानेवाल- लाहौर मार्ग से सम्मा सत्ता से नारोवाल जंक्शन तक चलती है।
Source : https://www.facebook.com/profile.php?id=100089725959004
No comments:
Post a Comment