Saturday, February 21, 2009

Fazilika women gaining recognition with embroidery

Fazilika (Punjab), Feb.20 (ANI): Phulkari, the traditional art of floral designs on fabric, has been a synonym of Punjabi culture and a major charm among Punjabi women for centuries. However, a number of resident women in Fazilika town here have earned recognition for themselves through a special embroidery work.

Several resident women, some of whom initially received training from migrant Muslim craftsmen families of Uttar Pradesh, have today made the specialized embroidery work their occupation.

These craftswomen are today a major draw for several clients, including exporters and non-resident Indians. Their hold on the special embroidery techniques and creativity have become a major source of earning for these women, bringing a big smile along with highly absorbing orders for this art form.

Though this embroidery work that is done on suits and other clothes material, is quite tedious work of craftsmanship, it has its own elegance and charm that fascinates one and all visiting Fazilika town from far off places.

This work enables these craftswomen to sell a wide range and variety of high quality embroidered suits and saris at reasonable rates. Besides, this art form has enabled many women to become financially independent and support families with additional income.

Meenu Nagpal, 40, who runs Mehrab Boutique, has been in the business for the last one decade. She took to this art form as a hobby but it soon turned her profession.

“The craze of embroidery among women is increasing because the designs that are available in markets are almost the same. But we make different designs. We use various embroidery techniques like Dabka work, needle thread work, Sipi work, Pearl work, Mirror work and Naqshi work and all this is not easily available in the market,” said Meenu Nagpal of Mehrab Boutique in Fazilika.

Hand-embroidered and hand-made suits are popular among Punjabi women.

Fazilika attracts customers from across Punjab and Haryana and Rajasthan as well. The business of the embroidery has grown over 20 per cent per year on account of the growing demand for hand embroidery.

Most of the exporters, arriving here to book these artists with orders, often prefer keeping the identities of their chosen craftsmen, a secret for market competitiveness. These craftsmen supply to various fashion houses.

The intensity of labour, which is required for such delicate embroidery, strains the eye but still these craftsmen do their best and try to outdo one another. They charge as per the pattern and material used on the fabric.

There are different types of embroidery like thread work–Tille ki Khadai, Moti-sippy work.

“They use superior fabric and the designs are completely different from others. You don’t get such designs anywhere else. They are very good both–the handwork and machine embroidery,” said Meenu, one customer.

Punjabi women, especially those visiting India from abroad, have a craving to get their suits embroidered at Fazilka. Not just that, many of the craftswomen here have permanent non-resident Indian customers and they keep record of their clients’ tastes and preferences.

“She makes the clothes according to customer’s choice. She creates her own designs and chooses the colour contrast by herself. If you buy readymade clothes, you have to compromise because you know there are limited designs available but here she knows how to satisfy her clients, and accordingly she makes these things,” Rinky, another customer.

From beading to sequin work, the richness of traditional fabrics, designs and colours, with a modern feel gives it a whole new interpretation that is appreciated the world over. By Avtar Gill (ANI)

http://www.sindhtoday.net/south-asia/65987.htm

Tuesday, February 17, 2009

दिल्ली के आर्कीटेक्ट करेगे फाजिल्का का कायाकल्प

Feb 13, 09:29 pm

फाजिल्का -शहीदों की धरती, ऐतिहासिक नगरी फाजिल्का के कायाकल्प का जिम्मा अब राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्कीटेक्ट छात्राओं को सौंपा गया है। उन छात्राओं को स्थानीय नगर परिषद ने शहर की ब्यूटीफिकेशन के लिए हायर किया है।

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के अध्यक्ष अनिल सेठी ने शहर की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाने, ऐतिहासिक इमारत घंटाघर को कार फ्री जोन बनाने, शहर के विभिन्न मार्गो को वन-वे करने का बीड़ा उठाया है। उसके तहत वह अब तक घंटाघर के तीन मार्गो पर बेरीकेड्स लगाकर उसे कार फ्री जोन बना चुके है। अब श्री सेठी ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्थानीय निवासी एवं दिल्ली में इंजीनियर नवदीप असीजा की सहायता से नई दिल्ली के स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्कीटेक्ट की छात्राओं कीर्ति दीक्षित व ध्रुवा सौंधी को हायर किया है। यह छात्राएं आर्कीटेक्ट तो है ही और दिल्ली में बड़े-बड़े भवन आधुनिक रूप से तैयार कर चुकी है। अब यह पूरे के पूरे शहर निर्माण की प्लानिंग व डिजाइन महारथ के लिए मास्टर डिग्री कर रही है। फाजिल्का नगर परिषद द्वारा उन्हे फाजिल्का की ब्यूटीफिकेशन व नई प्लानिंग के लिए चुने जाने पर कीर्ति व धु्रवा काफी उत्साहित है और यहां आते ही पहले ही दिन काम पर लग गई है। पहले दिन दोनों युवा आर्कीटेक्ट ने कार फ्री जोन बनाए ऐतिहासिक घंटाघर व आसपास की तीन सौ मीटर परिधि का अवलोकन किया। उन्होंने पूरे क्षेत्र का नक्शा तैयार कर उसकी ब्यूटीफिकेशन के लिए किए जाने वाले कार्यो की सूची बना ली है। दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कीर्ति व धु्रवा ने बताया कि 67 वर्ष पुराना घंटाघर बहुत खूबसूरत है। उसे और खूबसूरत बनाने के लिए इसके परिसर में खराब हो चुके फव्वारों को पुन: शुरू करने, परिसर में बैठने के लिए सीटे स्थापित करने, नए सिरे से कलर स्टीम प्रदान करना, उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो में प्रमुख है। इसके अलावा वह ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का द्वारा शहर में शुरू की गई रिक्शा काल सर्विस (फोन कर रिक्शा बुलाने की सर्विस) के लिए स्टैड डिजाइन करने व शहर के बाजारों को वन-वे करना भी उनकी प्लानिंग में शामिल है। घंटाघर की ब्यूटीफिकेशन के लिए वह स्थानीय दुकानदारों के सुझाव और सहयोग भी लेंगी। इस मौके कीर्ति व धु्रवा के साथ नगर परिषद के इंजीनियर दिनेश शर्मा व इंजीनियर नवदीप असीजा भी मौजूद थे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5235027_1.html

इश्क दे वारिस गुरदास मान ने फाजिल्का में जमाया रंग

Feb 14, 09:22 pm



फाजिल्का-प्रसिद्ध लोक गायक गुरदास मान ने साबित कर दिया कि उन्हे इश्क का वारिस यूं ही नहीं कहा जाता। वैलेंटाइन-डे को भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाने का बीड़ा उठाने वाले शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा इस प्रेम दिवस पर आयोजित 'रंगली शाम गुरदास मान दे नाल' में इस इश्क के सच्चे वारिस न केवल हजारों श्रोताओं को अपने गीतों पर झूमने पर मजबूर किए रखा, बल्कि भारतीय ढंग से मनाए गए वैलेंटाइन-डे के गवाह भी बने।

गुरदास मान से पहले लगभग शाम साढ़े चार बजे शुरू हुई रंगली शाम में पंजाब के प्रसिद्ध हास्य कलाकार भजना अमली ने लोगों को हंसा हंसाकर लोटपोट किया। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में राजनीति व सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करने वाले लतीफों से लोगों को खूब गुदगुदाया। खासकर उन्होंने नशे जैसी बुराई पर जमकर कटाक्ष किए। क्योंकि शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब का मुख्य उद्देश्य भी लोगों को नशा त्यागने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत ही उन्होंने आयोजन स्थल पर हर प्रकार के नशे पर पाबंदी लगाने जैसा साहसी कदम उठाया। इतने बडे़ आयोजन के लिए क्लब ने एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विशाल प्ले ग्राउंड चुना। भजना अमली के बाद जैसे ही शिरोमणि लोक गायक का दर्जा पा चुके गुरदास मान ने मंच पर कदम रखे, हजारों श्रोताओं ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। मंच पर आते ही गुरदास मान ने धार्मिक शबदों के साथ अपनी गायकी का आगाज किया। फिर एक के बाद एक अपने प्रसिद्ध गीतों के साथ गुरदास मान ने लोगों को अपने साथ नाचने पर मजबूर किए रखा।

आयोजन में क्लब के प्रधान परमजीत सिंह वैरड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिंदर गिल, भगवान दास, पंकज धमीजा, जस्सी चावला व अन्य सदस्यों ने योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र स्तरीय खेल मुकाबलों में ख्याति अर्जित करने वाली फाजिल्का की खेल प्रतिभाओं को स्थानीय विधायक सुरजीत ज्याणी, एसडीएम चरणदेव सिंह मान, वीरेद्र ज्याणी ने सम्मानित किया

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5237729_1.html

Saturday, February 7, 2009

Punjab govt exempts 3 percent additional stamp duty in border areas

Punjab Newsline Network
Friday, 06 February 2009
CHANDIGARH: The Punjab Government has decided to exempt the 3% additional stamp duty being charged as Social Security Cess on the registration of land in the villages within the radius of 5 kilometers from 'A' class Municipal Committee towns in the border areas of the state.
Disclosing this here Friday, a spokesman of Punjab Government said that a decision to this effect was taken by Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal in response to the memorandum submitted to him by the residents of boarder area during a public rally at Fazilka. This decision would benefit a major section of people belong to the scheduled castes and backward classes, who had made this land cultivable with their hard work.

Punjab govt exempts 3 percent additional stamp duty in border areas

Punjab Newsline Network
Friday, 06 February 2009
CHANDIGARH: The Punjab Government has decided to exempt the 3% additional stamp duty being charged as Social Security Cess on the registration of land in the villages within the radius of 5 kilometers from 'A' class Municipal Committee towns in the border areas of the state.
Disclosing this here Friday, a spokesman of Punjab Government said that a decision to this effect was taken by Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal in response to the memorandum submitted to him by the residents of boarder area during a public rally at Fazilka. This decision would benefit a major section of people belong to the scheduled castes and backward classes, who had made this land cultivable with their hard work.

http://www.punjabnewsline.com/content/view/15199/38/

Thursday, February 5, 2009

Punjab plans agri-waste use to produce power

Charanjit Ahuja :2009-02-05
Chandigarh: The Punjab government has chalked out an ambitious plan to generate power from agriculture waste by setting up co-generation power plants at all the state-owned cooperative sugar mills.
The concept, the brain child of Punjab’s cooperation minister Capt Kanwaljit Singh, aims to involve the private sector on a build, own, operate and transfer (BOOT) basis at its nine sugar mills. The private sector companies, through cooperative societies in the state, will purchase agriculture waste including paddy straw to generate power through the biomass project. All these plants will be functional by the end of 2010.
Singh told FE, “The farmers of Punjab would get a benefit of Rs 600 crore annually as, according to a recent study of Punjab Agriculture University, farmers burn paddy straw worth this amount every year.” The Punjab Sugarfed has signed a MoU with private parties to set up co-generation plants and for the modernisation and upgrade of all the sugar mills on a BOOT basis.
Capt Kanwaljit Singh pointed out sugarcane cultivation in Punjab is now being done on 39,000 hectare compared to 60,000 hectare last year. On its part, the produce had come down from 594 lakh quintals last year to 206 lakh quintals this year. He said with the new concept, the farmers would be able to supplement their incomes.
The minister said about Rs 1,000 crore would be spent on setting up these plants and each plant would generate between 20 mw and 25 mw of electricity.
The MoU has been signed for sugar mills of Ajnala, Batala, Bhogpur, Budhewal, Fazilka, Gurdaspur, Morinda, Nakodar and Nawanshahr with four companies including Spray Engg Devices, Saraya Industries, Purab Infrastructure Projects and A2Z Infrastructure.
Spray Engineering will set up a cogeneration plant in Bhogpur to generate 18 mw and the sugar making capacity will be enhanced from 1,016 tonne crushing per day to 5,500 tonne crushing per day at a cost of Rs 80 crore. A2Z Infrastructure and Purab Infrastructure will establish three plants to generate 20 mw each at Nakodar, Budhewal and Fazilka and a 25-mw power plant at Morinda at a cost of Rs 450 crore.
The Saraya Group will set up plants of 12 mw each at Ajnala, Gurdaspur, Nawanshehar and Batala with an investment of over Rs 300 crore. He said all these plants would be commissioned by September 2010.
It is to be noted the state cooperative mills has the potential to generate...
http://www.financialexpress.com/news/punjab-plans-agriwaste-use-to-produce-power/419284/

Tuesday, February 3, 2009

सरहद के इस पार उस पार नजर आएगी रंग बिरंगी पतंगें

an 30, 09:56 pm
फाजिल्का-भले ही भारत-पाक सीमा पर रहने वाले लोग अलग अलग देशों के बाशिदे कहलाते है लेकिन बसंत पंचमी आते ही उन्हे आजादी से पहले के वह दिन याद आ जाते है, जब हर समुदाय के लोग मिलजुलकर पतंगे उड़ाते थे।
उल्लेखनीय है कि बंटवारे से पहले हिंदू, मुस्लिम व सिख समुदाय के लोग बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाते थे। आजादी के बाद पतंग और डोर बनाने वाले मुस्लिम कारीगर भले ही पाकिस्तान चले गए है। लेकिन बसंत पंचमी मौके सरहद के इस ओर उस ओर का आसमान रंग बिरंगी पतंगों से भर जाता है। दोनों ओर पतंगें उड़ा रहे लोगों में आपस में पेंच लड़ाने की तमन्ना भी होती है लेकिन सरहद की दूरियों के कारण यहां लगे पेंचों से कटी पतंगें और वहां लगे पेंचों से कटी पतंगें कभी हवा के रुख के साथ भारत में तो कभी भारत की पतंगें पाकिस्तान में जा गिरती है। सीमावर्ती गांव मुहार जमशेर के बख्शीश सिंह व गट्टी नंबर दो के सतनाम सिंह ने बताया कि आजादी से पहले बसंत पंचमी पर गांवों में पतंगबाजी प्रतियोगिता होती थी। यह प्रतियोगिता लाहौर और कसूर में अब भी होती है। लेकिन भारत में पतंगबाजी सिर्फ बसंत पंचमी पर ही देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बाशिंदे एक दूसरे से सद्भावना के साथ रहना चाहते है। सीमा पर बसने वाले लोग हमेशा ही दोनों देशों के बीच अमन शांति की दुआ करते है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5196369_1.html

रिक्शा चालकों का जीवन सुरक्षित करेगा श्रम विभाग

Feb 02, 09:49 pm
अमृत सचदेवा, फाजिल्का
मजदूर वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार ने गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिए है। इसके तहत राज्य के लेबर कमिश्नर ने सभी जिलों के असिस्टेट लेबर कमिश्नरों को रिक्शा चालकों व गलियों में रेहड़ी लगाने वाले श्रमिकों का विवरण इकट्ठा करने के निर्देश दिए है, ताकि उनका जीवन बीमा किया जा सके।
केंद्र की मिनिस्ट्री आफ लेबर एंड इंप्लायमेंट के आदेश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले गरीब श्रमिको के साथ गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले गरीब श्रमिकों का जीवन व स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए उनका बीमा करने का निश्चय किया है। इसके लिए सभी असिस्टेट लेबर कमिश्नरों को आदेश दिया गया है कि वह अपने अपने इलाके में रहने वाले गरीब रिक्शा चालको व गलियों में रेहड़ी लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों का विवरण जुटाएं, ताकि उनका बीमा किया जा सके। हालांकि यह आदेश जारी हुए दो महीने से अधिक हो गए है और साथ ही मंत्रालय ने यह आदेश भी दिया था कि 15 दिन के भीतर सभी आंकड़े विवरण सहित तैयार कर लिए जाएं, लेकिन इस रास्ते में सबसे बड़ा अड़ंगा यह लग रहा है कि बीमा योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं रिक्शा पुलर या स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा, जिन्होंने नगर परिषद से उक्त कार्यो का लाइसेंस प्राप्त किया होगा। हालांकि नगर परिषद में लाइसेंस बनाने का प्रावधान है, लेकिन अधिकांश रिक्शा पुलर व स्ट्रीट वेंडर कागजी कार्रवाई से बचने के लिए खुद का लाइसेंस बनवाने की बजाए रिक्शा किराए पर लेकर चलाते है।
इसके चलते असिस्टेट लेबर कमिश्नर विवरण इकट्ठा करने में असहाय महसूस कर रहे है। वह नगर परिषद के सहयोग या किसी स्वयंसेवी संगठन के सहयोग की आस में है जो रिक्शा पुलर व स्ट्रीट वेंडर के लाइसेंस तैयार करवा, उनका विवरण तैयार करने में सहयोग कर सके।
इस बारे में रिक्शा पुलर की बेहतरी के लिए कार्य कर रही एनजीओ संस्था ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का के युवा इंजीनियर नवदीप असीजा से संपर्क किया तो उन्होंने इस योजना पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि बीमा लाइसेंस के आधार पर नहीं बल्कि रजिस्ट्रेशन को आधार बनाकर किया जाए। इस कार्य में उनकी एसोसिएशन सरकार का पूर्ण सहयोग करेगी।