फाजिल्का-फाजिल्का सैन्य छावनी के लिए बने पोलिंग वोटिंग बूथ पर आसाम के बाशिंदे टीसी बरूआ के लिए यह पहला मौका था, जब उसे गुहाटी की बजाए ठेठ मलवई सीट फिरोजपुर से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से किसी एक को वोट देना था। चुनाव आयोग द्वारा इस बार जारी किए गए फरमान से बरूआ के लिए यह संभव हो पाया है।
इस फरमान के अनुसार सेना व सीसुब सरीखी एजेंसियों में कार्यरत जवानों, अधिकारियों और उनके परिवारों को अपनी पोस्टिंग वाले क्षेत्र के उम्मीदवारों को वोट डालने का अधिकार दिया गया था।
इसी के चलते वीरवार सुबह दैनिक जागरण द्वारा फाजिल्का छावनी का दौरा किया गया तो पूरी छावनी में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह का माहौल था। सुबह के दस बजे तक छावनी के अधिकांश वोटर वोट डालने के लिए निकल चुके थे। हालांकि राज्य चुनाव आयोग द्वारा नए बूथ न बनाने की इजाजत देने के चलते छावनी के बिल्कुल साथ सटते गांव कौड़ियांवाली के बूथ में छावनी के बाशिंदों की वोट डलवाई गई। बंगाल के अपने साथियों के साथ बूथ से वोट डालकर बाहर निकल रहे गुहाटी के टीसी बरूआ व उसके साथियों का उत्साह देखते ही बनता था। दैनिक जागरण के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले हम लोग छुट्टी न मिल पाने की वजह से अपने क्षेत्रों में वोट डालने जा नहीं पाते थे और स्थानीय क्षेत्र में वोट डालने का अधिकार नहीं था, लेकिन आज वोटिंग मशीन का बटन दबाने के बाद लगा कि गुहाटी हो या फाजिल्का वोटर के लिए सारा हिंदुस्तान एक ही है। बरूआ के साथी पी थामस ने बताया कि इस बार फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रही सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों बारे उसने पूरी जानकारी हासिल कर रखी थी। इसके अलावा एक पार्टी ने तो बाकायदा छावनी क्षेत्र में अपना प्रचार भी किया। इससे उन्हे बहुत खुशी हुई कि हमें भी अपने घरों से दूर होने के बावजूद एक वोटर समझा जा रहा है।
उधर, सीमा सुरक्षा बल के कैंपस में पाया गया कि वहां जवानों व अधिकारियों के वोट डालने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस बारे में स्थानीय एसडीएम कम रिटर्निग अधिकारी चरणदेव सिंह मान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीएसएफ अधिकारियों द्वारा दिखाए गए ठंडे रवैये के चलते उनकी वोटे ही नहीं बन पाई। इस वजह से ऐसा हुआ है। जबकि बीएसएफ के डीआईजी वीके शर्मा ने कहा कि उन्हे इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5451036_1.html
No comments:
Post a Comment