रिक्शा चालकों की समस्याएं होगी हल
इस मौके पर रिक्शा यूनियन की ओर से कौंसिल अध्यक्ष को अपनी समस्याएं बताई गई। सेठी ने कहा कि यूनियन के लिए मलोट चौक, शास्त्री चौक और मुलतानी चुंगी पर नए स्टैंड बनाए जाएंगे। इसके अलावा बस स्टैंड वाले रिक्शा स्टैंड पर लोगों व चालकों के लिए पानी की व्यवस्था का भी वादा किया।
संस्कृत के श्लोकों से आगाज : रिक्शा की शुरुआत संस्कृत श्लोकों से किया गया। इस मौके पर फाजिल्का के संस्कृत कालेज के गुरु राम निवास ने श्लोक पढ़े। इसके बाद कौंसिल अध्यक्ष अनिल सेठी, संजीव नागपाल और विक्रम आहूजा ने रीबन काटकर इन का आगाज किया। इस मौके पर गीता सॉफटेक की ओर से ईको कैब की 5 रिक्शों की पेमेंट पहले तीन माह तक देने की घोषणा की गई। गोडेशिया की ओर से ईको कैब के लिए फस्र्टएड किटें दी गई। नवदीप असीजा ने बताया कि इन रिक्शा चालकों का बीमा भी किया जाएगा। इसके अलावा पांचों मॉडल रिक्शा ने शहर में रोड शो किया।
No comments:
Post a Comment