सरकारी कार्यालयों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अस्पताल में लोगों ने खूब तंबाकू के कश लगाए। हालांकि अस्पताल, प्रताप बाग, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर 'तंबाकू का सेवन मना हैÓ के बोर्ड स्थापित किए गए हैं। कानून के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने से रोका गया है। अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू का सेवन करता है तो उसे जुर्माना करने का प्रावधान है, लेकिन आज के दिन किसी नशेड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हर वर्ष तंबाकू से होती है ३५ लाख से ज्यादा मौतें
फिरोजपुर & हर वर्ष विश्व में 35 लाख से ज्यादा लोग तंबाकू के सेवन से मरते हैं। यह सनसनीखेज खुलासे विश्व तंबाकू विरोधी दिवस के अवसर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाए गए सेमिनार में प्रवक्ताओं ने विद्यार्थियों के समक्ष पेश किए। प्रिंसिपल बलबीर सिंह ने बताया कि सेमिनार में जिला साइंस सुपरवाइजर इकबाल सिंह बराड़, सहायक साइंस सुपरवाइजर दविंद्र नाथ, इंस्पेक्शन टीम सदस्य विकास छाबड़ा एवं प्रोग्राम अधिकारी जगदीप पाल सिंह, मनजीत सिंह व अंग्रेज सिंह प्रवक्ताओं के रूप में शामिल हुए। मनजीत सिंह ने कहा कि ना तो भारत की संस्कृति और न ही कोई धर्म मानव को नशा करने के लिए प्रेरित करता है, पश्चिमी प्रभाव के कारण नशाखोरी का भारत में अधिक चलन है। जगदीप पाल सिंह ने कहा कि तंबाकू नशा के कारण मानव समय से पहले मौत के मुंह में चला जाता है, जहां तंबाकू का सेवन न करने वालों में .42 प्रति 1000 कैंसर का खतरा होता है, वहीं तंबाकू के सेवन वालों में यह संख्या नौ व्यक्ति प्रति हजार है।
तंबाकू को छोडऩा ही बेहतर
जलालाबाद & बार एसोसिएशन में मंगलवार को तंबाकू विरोधी दिवस पर एक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन के अलावा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। जज आरके सिंगला (एसडी जेएम) तथा अमनदीप सिंह (जे एमआईसी) मुख्य तौर पर शामिल हुए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव चुघ तथा सचिव रजिंद्र भाटा तथा समूह बार सदस्यों ने जजों का स्वागत किया तथा इसके बाद आयोजित समागम के दौरान लोगों को तंबाकू के नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित किया। तंबाकू के नुकसान बताए
फाजिल्का & विश्व तंबाकू विरोधी दिवस पर मंगलवार को सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल की पसवक कमेटी के चेयरमैन व नगर कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष सतिंद्र सिंह सवि काठपाल मुख्यातिथि थे। इस मौके पर स्कूल पिं्रसिपल गुरदीप करीर, लेक्चरर पम्मी सिंह, संदीप अबरोल, डॉक्टर अमर लाल बाघला आदि मौजूद थे।हर बीमारी की जड़ है नशा
नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। स्मोकिंग प्रत्येक बीमारी की जड़ है। तंबाकू का सेवन करने वाले को तो नुकसान होता ही है, साथ ही उसके साथ खड़े व्यक्ति को भी उतना ही नुकसान पहुंचता है। गर्भवती महिलाओं के बच्चे पर भी इसका असर पड़ता है। बच्चे का विकास रुक जाता है और उसके बढ़ रहे अंग अधूरे रह जाते हैं। तंबाकू से फेफड़ों का कैंसर, दमा, श्वास, मुंह का कैंसर, टीबी सहित अनेक रोग तंबाकू से होते हैं। दिल के रोगों से पीडि़त लोगों को तो नशे से दूर रहना चाहिए। नशे से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने के बावजूद कई लोग तंबाकू पीते हैं। लोगों को नशे से गुरेज करना होगा, वरना पंजाब में जवानों की कमी हो जाएगी।"" डॉक्टर यशपाल जस्सी, हार्ट स्पेशलिस्ट
हर वर्ष तंबाकू से होती है ३५ लाख से ज्यादा मौतें
फिरोजपुर & हर वर्ष विश्व में 35 लाख से ज्यादा लोग तंबाकू के सेवन से मरते हैं। यह सनसनीखेज खुलासे विश्व तंबाकू विरोधी दिवस के अवसर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाए गए सेमिनार में प्रवक्ताओं ने विद्यार्थियों के समक्ष पेश किए। प्रिंसिपल बलबीर सिंह ने बताया कि सेमिनार में जिला साइंस सुपरवाइजर इकबाल सिंह बराड़, सहायक साइंस सुपरवाइजर दविंद्र नाथ, इंस्पेक्शन टीम सदस्य विकास छाबड़ा एवं प्रोग्राम अधिकारी जगदीप पाल सिंह, मनजीत सिंह व अंग्रेज सिंह प्रवक्ताओं के रूप में शामिल हुए। मनजीत सिंह ने कहा कि ना तो भारत की संस्कृति और न ही कोई धर्म मानव को नशा करने के लिए प्रेरित करता है, पश्चिमी प्रभाव के कारण नशाखोरी का भारत में अधिक चलन है। जगदीप पाल सिंह ने कहा कि तंबाकू नशा के कारण मानव समय से पहले मौत के मुंह में चला जाता है, जहां तंबाकू का सेवन न करने वालों में .42 प्रति 1000 कैंसर का खतरा होता है, वहीं तंबाकू के सेवन वालों में यह संख्या नौ व्यक्ति प्रति हजार है।
तंबाकू को छोडऩा ही बेहतर
जलालाबाद & बार एसोसिएशन में मंगलवार को तंबाकू विरोधी दिवस पर एक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन के अलावा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। जज आरके सिंगला (एसडी जेएम) तथा अमनदीप सिंह (जे एमआईसी) मुख्य तौर पर शामिल हुए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव चुघ तथा सचिव रजिंद्र भाटा तथा समूह बार सदस्यों ने जजों का स्वागत किया तथा इसके बाद आयोजित समागम के दौरान लोगों को तंबाकू के नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित किया। तंबाकू के नुकसान बताए
फाजिल्का & विश्व तंबाकू विरोधी दिवस पर मंगलवार को सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल की पसवक कमेटी के चेयरमैन व नगर कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष सतिंद्र सिंह सवि काठपाल मुख्यातिथि थे। इस मौके पर स्कूल पिं्रसिपल गुरदीप करीर, लेक्चरर पम्मी सिंह, संदीप अबरोल, डॉक्टर अमर लाल बाघला आदि मौजूद थे।हर बीमारी की जड़ है नशा
नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। स्मोकिंग प्रत्येक बीमारी की जड़ है। तंबाकू का सेवन करने वाले को तो नुकसान होता ही है, साथ ही उसके साथ खड़े व्यक्ति को भी उतना ही नुकसान पहुंचता है। गर्भवती महिलाओं के बच्चे पर भी इसका असर पड़ता है। बच्चे का विकास रुक जाता है और उसके बढ़ रहे अंग अधूरे रह जाते हैं। तंबाकू से फेफड़ों का कैंसर, दमा, श्वास, मुंह का कैंसर, टीबी सहित अनेक रोग तंबाकू से होते हैं। दिल के रोगों से पीडि़त लोगों को तो नशे से दूर रहना चाहिए। नशे से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने के बावजूद कई लोग तंबाकू पीते हैं। लोगों को नशे से गुरेज करना होगा, वरना पंजाब में जवानों की कमी हो जाएगी।"" डॉक्टर यशपाल जस्सी, हार्ट स्पेशलिस्ट
No comments:
Post a Comment