जागरण संवाददाता, फाजिल्का
एक तरफ जहां पंजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू एवं सांसद हरसिमरत कौर नन्हीं छांव मुहिम के जरिये बच्चियों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं, वहीं फाजिल्का में बच्चियों के लिए बनाए जा रहे दो हॉस्टल की जगह छीन ली गई है। पिछले दिनों एससी वर्ग की लड़कियों के लिए बनाए गर्ल्स हॉस्टल पर एसएसपी दफ्तर के लिए पुलिस का कब्जा होने के बाद अब ताजा मामला सरकारी प्राइमरी स्कूल में बनने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं हॉस्टल की जगह एक एनजीओ को कम्यूनिटी हॉल बनाने के लिए दे दी गई है।
इसका विरोध कर रहे ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी ब्लाक दो रामकृष्ण धुनकिया ने बताया कि अरोड़वंश भवन से सटे वर्ष 1952 में शुरू किए गए सरकारी प्राइमरी स्कूल नंबर तीन में बच्चों की संख्या कम होने पर साल 2004-05 में शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेश पर राधा स्वामी कालोनी में स्थानांतरित कर दिया गया। उधर, स्कूल की जगह शिक्षा विभाग के कब्जे में रखने के आदेश दिए गए थे। अब तक इस जगह को ट्रेनिंग के उद्देश्य और सरकारी रिकार्ड एवं पुस्तकों के स्टोर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। अब विभाग द्वारा इस जगह पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं होस्टल का निर्माण करने के लिए 7.25 लाख व ब्लाक रिसोर्सपर्सन के लिए मीटिंग हाल बनाने के लिए पांच लाख रुपये की ग्रांट मंजूर हुई है। जब विभाग ने 17 सितंबर, 2011 को उस जगह पर निर्माण शुरू करवाया तो एक एनजीओ ने यह कहकर निर्माण रुकवा दिया कि यह जगह नगर परिषद ने कम्यूनिटी हाल के लिए उन्हें दे दी है। बीपीईओ ने 28 अगस्त को उक्त एनजीओ के लिए केबिनेट मंत्री सुरजीत ज्याणी द्वारा कम्यूनिटी हाल का नींव पत्थर उक्त जगह पर रखे जाने की शिकायत विभाग से कर दी है और शहर के बीचोंबीच पड़ी विभाग की करोड़ों रुपये की जमीन बचाने की मांग की है।
Monday, October 3, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment