Monday, October 3, 2011

भाषण मुकाबले में विक्रम प्रथम, बूटा द्वितीय

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) में रविवार को गांधी जयंती पर बापू गांधी के जीवन पर आधारित भाषण व लेख मुकाबले करवाए गए। यह मुकाबले महात्मा गांधी ईशरो देवी बृज लाल फाउंडेशन के संस्थापक व अमेरिका में रह रहे विनोद कुमार गुप्ता के सहयोग से करवाए गए। 
मुकाबलों के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल गुरदीप करीर ने की। वोकेशनल इंचार्ज पम्मी सिंह की देखरेख में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विक्रम गिल्होत्रा ने प्रथम, बूटा सिंह ने दूसरा व साजन ने तीसरा स्थान हासिल किया। लेख मुकाबलों में कंवल कुमार ने पहला, सुखविंद्र पाल ने दूसरा व संदीप यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विपलेश दावड़ा, नवजीत कौर, पंकज लूना व हरीश भटेजा ने जज की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरनेक सिंह, संदीप झींझा, दुली चंद, सुमन लता और सुनैना बाला व स्कूल स्टाफ मौजूद था।(लछमण)

No comments: