अमृत सचदेवा, फाजिल्का
लड़का एक कुल का नाम रोशन करता है तो लड़किया दो कुलों की शान बनती हैं।
फरीदकोट के सरकारी मेडिकल कालेज में एमएस ईएनटी फाजिल्का की युवा डाक्टर
रचना मोंगा भी ऐसी ही शख्सियत है, जो लड़कियों के लिए मिसाल बनकर उभरी है।
फाजिल्का में जन्मी डा. रचना को 18 अप्रैल से शुरू होने जा रहे फाजिल्का
हेरीटेज फेस्टिवल में यूथ आईकान अवार्ड से नवाजा जा रहा है।
डा. रचना ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइस में एमएस ईएनटी में
पूरे पंजाब में टॉप किया है। इससे पहले 2009 में उन्होंने एमएस ईएनटी के
लिए पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम भी पहले प्रयास में ही पास किया था।
खास बात यह कि डा. रचना को अपने पति के साथ सरकारी मेडिकल कालेज फरीदकोट
में ही नियुक्ति मिली है।
----
यह भी है उपलब्धिया
फाजिल्का: फाजिल्का निवासी अशोक-अंजू धींगड़ा की पुत्री रचना बचपन से ही
उपलब्धिया हासिल कर रही हैं। प्रारभिक शिक्षा सर्वहितकारी विद्या मंदिर
में हुई जहा 2001 में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जिले में
अव्वल स्थान हासिल किया। लड़कियों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी
उसने साल 2003 में जिले में अव्वल स्थान पाया। एमबीबीएस व एमएस की पढ़ाई
उसने सरकारी मेडिकल कालेज पटियाला से की।
----
पति का मिला साथ
फाजिल्का: जिस तरह हर कामयाब पुरुष के पीछे किसी महिला का हाथ होता है,
उसी तरह एक कामयाब बेटी, बहू, मा व डाक्टर के रूप में मरीजों के लिए
बेहतर करने की प्रेरणा डा. रचना के अनुसार उन्हे उनके पति से मिलती है।
रचना की शादी बीते साल फाजिल्का के एमएल मोंगा-प्रेम मोंगा के पुत्र डा.
शमीम मोंगा के साथ हुई है। उन्हे हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति
हुई है। रचना अपना जीवन गरीब मरीजों की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं।
उनकी उपलब्धियों और बीते वर्ष एमएस ईएनटी में पंजाब में अव्वल रहने के
चलते ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डा. रचना को यूथ आईकान अवार्ड देने
का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment