सीमावर्ती लोगों की बदतर जिंदगी पर भले किसी राजनेता या सरकार को ख्याल न आये लेकिन कमेडी किंग भगवंत मान को इन लोगों का दर्द आज यहां खींच लाया। मान ने सीमा पर बसे लोगों के न सिर्फ दर्द सुना बल्कि उनके लिये हर संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया।
मान ने सीमावर्ती उन गांवों का दौरा किया जहां पर पीने का पानी जहर बन चुका है, बच्चे अपाहिज हो रहे हैं, शिक्षा के लिये अच्छे स्कूल नहीं, चिकित्सा सुविधा कौसों दूर है तथा हर समय युद्ध एवं बाढ़ का खतरा सताता रहता है। मान इन गांवों के उस हर परिवार से मिले जो दूषित पानी का शिकार हुए हैं। मान भारत पाक सीमा पर बसे गांव तेजा रुहेला में करीब 1.30 बजे पहुंचे। एक स्टार कमेडियन को देख कर यहां के लोग दंग रहे गए।
आंखें नम हो गई लोगों की
भगवंत मान का लोगों ने अलग ही रूप देखा। जो इंसान पर्दे पर चुटकलों व हंसी की फुलझडिय़ां छोड़ कर पूरी दुनियां को हंसाता है उसकी आंखें नम हो सकती है, उन्हें देख कर ग्रामीण भी भावुक हो गए। ग्रामीणों ने मान को बताया कि किस तरह से भूमिगत पानी जहरीला हो चुका है व यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सुविधाओं की किस कदर कमी है। इस पर मान ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उनकी हर संभव मदद करेगा।
लोगों की आवाज को हुकमरानों के कानों तक पहुंचाने के लिये वह हर स्टेज पर कटाक्ष करेंगे तथा आने वाली उनकी पंजाबी फिल्मों में भी जिक्र करेंगे। मान ने सीमावर्ती गांवों के लोगों को चंडीगढ़ में सरकार के खिलाफ खुला धरने लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फाजिल्का से चंडीगढ़ आने जाने तक का किराया भी वह देंगे तथा धरने में वह सबसे आगे होंगे।
Wednesday, May 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment