30 May 2010, Laxman Dost
सतलुज दरिया के दूषित पानी से विभिन्न रोगों का शिकार हुए सीमावर्ती ग्रामीणों की सुध लेने सरकार का तो कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा, लेकिन समाजसेवी संस्थाओं का खून जरूर खौला। इन संस्थाओं ने रविवार को गांव तेजा रवेला में मुफ्त मेडिकल जांच शिविर लगवाया और दवाएं देने के बाद आधे खर्च पर इलाज का भी वादा किया। इस मौके पर 'पंजाब यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने दरिया के दूषित पानी का मुद्दा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और मानवाधिकार संगठन में याचिका दायर करने की बात कही। इस मौके पर क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष जसवीर सिंह ग्रेवाल, महासचिव हैप्पी मान कोटभाई और जरनैल ङ्क्षसह के नेतृत्व में पंजाब के विभिन्न शहरों की संस्थाओं के सदस्य पहुंचे हुए थे। राज्य के यूथ क्लबों का नेतृत्व करने वाली संस्था यूथ क्लब आर्गेनाइजेशन की ओर से लगाए गए शिविर का उद्घाटन आदेश अस्पताल के एमडी डाक्टर गुरप्रीत सिंह गिल ने किया। इसमें आदेश अस्पताल के जनरल रोगों के विशेषज्ञ डा. जेएस बाहिया, चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. विपन गोयल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. नितिन, सर्जरी माहिर डा. सोरव, नाक—कान और गले के माहिर डा. अंसुल, दांत रोग विशेषज्ञ डा. सुधीर ऋषि, डा. हरप्रीत बादल, आंख के रोगों के माहिर डा. संजय, डा. परविन्द्र व डा. परमिंद्र के अलावा महिला रोग विशेषज्ञ, फीजियोथैरेफी के माहिर डाक्टरों ने 700 रोगियों की नि:शुल्क जांच की। शिविर में कई और भी टैस्ट किए गए और मरीजों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में सीमा सुरक्षा बल की चौकी के जवानों को भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। 50 फीसदी छूट पर होगा इलाज
शिविर में जिन ग्रामीणों को हड्डी या कोई बड़ा रोग है, उनका इलाज आदेश अस्पताल की ओर से 50 फीसदी छूट देकर किए जाएंगे। अस्पताल के एमडी डा. गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि आदेश मैडीकल कालेज व अस्पताल की ओर से सरहदी इलाके के ग्रामीणों को रोगों से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यूथ क्लब के महासचिव हैप्पी मान ने कहा कि उनका संगठन जल्दी ही पंजाब हरियाण हाईकोर्ट व मानवाधिकार कमीशन में सतलुज मेें पड़ रही औद्योगिक निकासी को रुकवाने के लिए याचिकाएं दायर करेगा। शिविर में राजिन्द्र सिंह ग्रेवाल, बूटा सिंह, शगन चहल, हैप्पी मान कोटभाई, अवतार सिंह कैंथ, वीर दविन्द्र सिंह, जरनैल सिंह, बलतेज सिंह, मास्टर राज कु मार के अलावा गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के स्टाफ ने सहयोग दिया।
Impact After Bhagwant Mann Visit
No comments:
Post a Comment