Monday, May 24, 2010
सरकारी आईटीआई की सूरत संवरेगी
May 23, 10:21 pm
फाजिल्का-इलाके के युवाओं के लिए तकनीकी क्षेत्र में रोजगार का एकमात्र सुलभ साधन सरकारी आईटीआई की दशा सुधरने वाली है। वर्ल्ड बैंक के सहयोग से सरकारी आईटीआई का अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नए एडमिनिस्ट्रेशन ब्लाक का निर्माण पूरा हो गया है। वही वर्कशाप की मरम्मत का काम जारी है।
गौर हो कि वर्ल्ड बैंक से मिले कर्ज से देश भर की चार सौ आईटीआईज में अपग्रेडेशन का काम किया जाना था। इनमें से करीब 35 आईटीआई पंजाब की भी थीं। इसके तहत ही चयनित फाजिल्का की जर्जर हो चुकी सरकारी आईटीआई की रेनोवेशन के लिए 70 लाख और नई मशीनरी के लिए 30 लाख का बजट मागा गया था। रेनोवेशन का काम भी शुरू हो गया। क्लासेस के लिए नए कमरों के निर्माण, वर्कशाप की मरम्मत, फर्शो का निर्माण जारी है। आईटीआई के प्रिंसिपल हरदीप शर्मा के अनुसार शेष फंड के लिए उन्होंने टेक्निकल एजुकेशन एंड इडस्ट्रियल ट्रेनिंग मंत्रालय को पत्र लिखा है। रेनोवेशन के काम के बाद आईटीआई में स्किल डेवलपमेंट इनीशिएटिव (एसडीआई) प्रोग्राम के तहत मोबाइल, इन्वर्टर, यूपीएस, रेफ्रिजरेशन, वेल्डर, आटो मोबाइल व इलेक्ट्रीशियन के शार्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे। ये 80 से 120 घटे के होंगे।
आईटीआई के इस्ट्रक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि इटर्नल रिसोर्स जेनरेशन प्रोग्राम के तहत बैकपुल मशीनें आपरेट करने के कोर्स भी शुरू करने की योजना है। इसके तहत जेसीबी मशीन की तरह मिट्टी खोदने,ढुलाई मशीनों को आपरेट करने की सुविधा आईटीआई में मिलेगी।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_6435364.html
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment