18th August 2010
फाजिल्का को ग्रीन एंड क्लीन बनाने का सपना लेकर चली समाजसेवी संस्था ग्रेजूऐटस वैलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का की ओर से जमींदारा फार्मसोल्यूशन से सहयोग से शुरू की गई डायल-ए-ट्री परियोजना के तहत शहर में करीब दो हजार पौधे मात्र दो सप्ताह में लगाए गए हैं। बता दें कि इस परियोजना के तहत लोगों ने अपना फोन घुमाया और पौधे लगाने के माहिर ग्रीन एम्बूलेंस लेकर उनके घर पहुंच गए, जहां उन्होंने पौधा लगाया और पौधे की देखभाल का श्पथ पत्र भी भरवाया।कहां-कहां लगाए पौधे : डायल-ए-ट्री परियोजना का आगाज आनंद उत्सव के तहत एक अगस्त को शुरू किया गया था। इसके तहत नईं अबादी इस्लामाबाद, धींगड़ा कालोनी, बस्ती चंदोरां, कांशी राम कालोनी, राधा स्वामी कालोनी, एमसी कालोनी, टीचर कालोनी, आदर्श कालोनी, बाबा नामदेव नगर, बस्ती हजूर सिंह, मलकाना मौहल्ला, आंनदपुर मौहल्ला, साईकिल बाजार, पंचायत समिति और महाजन मार्किट के अलावा स्कूलों में 1992 पौधे लगाए गए। जबकि 500 पौधे लगाए जाने बाकी हैं। जमींदारा फार्मसोल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सूबेदार बाग चंद व काल सेंटर की संचालिका सुमन कवातड़ा ने बताया यह पौधे भी जल्द ही लगा दिए जाएंगे।
वर्कर हुए सम्मानित
जमींदारा फार्मसोल्यूशन के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रेजूऐटस वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट उमेश कुक्कड़, जमींदारा फार्मसोल्यूशन के निर्देशक सुरिन्द्र आहूजा और विक्रम आहूजा की ओर से पौधा लगाने में माहिर ट्रेंड वर्करों और सहयोग देने वाले सूबेदार बाग चंद, काल सेंटर संचालिक सुमन कवातड़ा, राज सिंह व अन्य को सम्मानित किया गया। सुरिन्द्र आहूजा ने सचिव इंजी. नवदीप असीजा व अन्य सदस्यों को परियोजना के सफल बनाने पर बधाई दी । परियोजना में वन विभाग के रेंज अफसर जसवीर सिंह व ब्लाक अधिकारी बरिन्द्र सिंह ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment