Dainik Bhaskar, 28th October 2010, Patiala
बैठे— बैठे एक फोन घुमाने पर रिक्शा आपके घर के बाहर पहुंचकर आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा। गैर सरकारी संस्था दी पटियाला फाउंडेशन की ओर से 'पटियाला ग्रीन कैब्सÓ नामक इको फ्रैंडली हाथ रिक्शा लॉंच की। इसकी खूबी यह है कि रिक्शा चालक को फाउंडेशन की ओर से मोबाईल फोन दिया गया है और हर रिक्शा पर फोन नंबर लिखा है। यही फोन नंबर रिक्शा चालकों को दी गई यूनिफॉर्म पर भी मौजूद है। तो जिस किसी ने भी काम से कहीं जाना है और रिक्शा की सवारी करनी है, तो वह फोन मिलाकर 10 मिनट के अंदर रिक्शा बुला सकता है। बुधवार को रजिंद्रा जिमखाना महिंद्रा क्लब में करवाए गए कार्यक्रम के दौरान जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुरजीत सिंह रखड़ा, डिवीजनल कमिश्नर गुरिंदर सिंह ग्रेवाल व नगर निगम कमिश्नर मनजीत सिंह नारंग ने रिक्शा को रवाना किया। कैब्स से होगा हर समस्या का हल: सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि ग्रीन कैब्स से शहर की समस्या का हल होगा, वहीं वातावरण को प्रदूषित करने से बचा जा सकता है। इसके लिए पटियाला फाउंडेशन का यह कदम सराहनीय है। डिवीजनल कमिश्नर गुरिंदर सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रशासन मदद को तैयार है। निगम कमिश्नर मनजीत सिंह नारंग ने प्रोजैक्ट को शहरवासियों के लिए सफल बताया। फाउंडेशन के जनरल सचिव रवि सिंह आहलूवालिया व कोऑर्डिनेटर हरप्रीत संधू ने बताया कि रिक्शा को नए लुक में पेश किया गया है। इसे इको फ्रैंडली इसलिए कहा गया है कि इसमें लकड़ी का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया है। सीट बैल्ट भी मौजूद है, वहीं एफएम (रेडियो) लगाया गया है। फस्र्ट एड बॉक्स के लिए जगह बनाई गई है। कैब्स फाजिल्का के सचिव नवदीप असीजा ने रिक्शा की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया। रिक्शा चालक को आईकार्ड, सिम कार्ड दिया गया है।
No comments:
Post a Comment