Dainik Bhaskar, 7th November 2010
देश-विदेश में फाजिल्का का नाम चमकाने वाले युवक युवतियों को ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का ने एक मंच पर इकट्ठा कर अरोड़वंश भवन में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फाजिल्का से बाहर रहकर शहर का नाम रोशन करने वाले युवाओं ने अपनी सफलता का राज बताया । कार्यक्रम का आगाज इंदू ज्याणी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश कुक्कड़ ने मेहमानों का स्वागत किया। सचिव इंजी. नवदीप असीजा ने फाजिल्का शहर के बारे में जानकारी दी और कहा कि युवा वर्ग की बदौलत ही आज फाजिल्का का नाम देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इंजी. संजीव नागपाल ने बताया कि मालवा क्षेत्र की 1.25 लाख हेक्टेयर सेममारी भूमि को बचाने के लिए सहकृषि कारोबार शुरू कि या गया है। इससे क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा पहुंच रहा है। कर्ण गिल्होत्रा, जो सबसे छोटी आयु के सरपंच बनकर अपना नाम लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवा चुके हैं, ने बताया कि युवा अपने शहर में भी रोगजार के अवसर पैदा कर सकते हैं। विनोद ज्याणी ने आर्गेनिक फार्म और फार्म टूरिजम के बारे में बताया। परमजीत सिंह पम्मा वैरड़ ने बताया कि युवाओं की बदौलत ही क्षेत्र ने तरक्की की है। मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट सेमसंग इम्प्लाइज ऑफ दि इयर अवार्ड प्राप्त इंजी.नीतिन सेतिया ने शहर की खासियत के बारे में बताया।
अमरीका की आईटी कंपनी को फाजिल्का में चालू करवाने वाले डा. रजनीश कामरा ने बताया कि आने वाले दो सालों में करीब 500 करोड़ रूपये के प्रोजैक्ट फाजिल्का में लगाये जाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव टीचर अवार्ड से नवाजे गये विजय गुप्ता ने कहा कि परिश्रम से सब काम हो जाते हैं। फाजिल्का में 20 इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन करवाने वाले पंकज धमीजा ने बताया कि क्षेत्र के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें निखारने में समय लगता है। मंच का संचालन नीतिन सेतिया और सुधीर कांत शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment