इंडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन की तरफ से पंजाब टी-20 क्रिकेट की मांग पर फाजिल्का में क्रिकेट का तीसरा महायुद्ध 25 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पंजाब स्टेट टी-20 क्रिकेट फेडरेशन के तालमेल अफसर पंकज धमीजा ने बताया कि 25 दिसंबर से फाजिल्का में सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को करवाने में पंजाब स्टेट टी-20 क्रिकेट फेडरेशन फाजिल्का टी-20 क्रिकेट फेडरेशन पूर्ण सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट 25 दिसंबर से शूरू होकर पांच जनवरी तक स्थानीय एमआर कालेज स्टेडियम व सरकारी माडल सेकेंडरी स्कूल में होगा। इस टूर्नामेंट में देश के 28 राज्य व चार महानगरों की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि आईटीसीएफ का शुरू से प्रयास रहा है कि देश के ग्रामीण क्षेत्र से खेल भावना रखने वाले खिलाड़ियों को आगे लाया जाए। इस क्षेत्र में इआईटीसीएफ पिछले सात सालों से काम कर रही है। उन्होंने साथ ही बताया कि आईटीसीएफ की तरफ से करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख रुपये व उप विजेता को 51 हजार रुपये की नगर राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आईटीसीएफ के फाउंडर सचिव पीयूष राणा के नेतृत्व में आईटीसीएफ पहले भी फाजिल्का में इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट करवा चुकी है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अफगानिस्तान में होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, बंगलादेश, पाकिस्तान व भारत की टीमें खेलेंगी। अफगानिस्तान टी-20 क्रिकेट फेडरेशन की तरफ से न्यौता दिया गया है। इस मौके उनके साथ इंडियन प्रीमियर कारपोरेट लीग के चीफ अंपायर राजेश शर्मा बंटी, मैनेजर रवि खुराना, नेशनल कोच नरेश गोगी व मीडिया सलाहकार संदीप अबरोल के अलावा जस्सी चावला, विवेक अनेजा, उपस्थित थे|
No comments:
Post a Comment