इडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन की ओर से पंजाब स्टेट टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन तथा फाजिल्का टी-20 एसोसिएशन के सहयोग से शुरू सरदार वल्लभ भाई पटेल सीनियर टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप शहर के साथ आसपास के इलाके के क्रिकेट प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। सोमवार को दूसरे दिन सरकारी मुंशी राम कालेज में पहला मैच पेप्सू व आईपीसीएल फाइटर के बीच खेला गया। इस मैच में तहसीलदार आत्मा सिंह बतौर मुख्यातिथि थे।
वहीं दूसरे मैच की शुरुआत हरभजन इस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरभजन सिंह ने की। दोनों मैचों के मुख्यातिथि तहसीलदार आत्मा सिंह व हरभजन सिंह ने कहा कि हालांकि ये मुकाबले राष्ट्र स्तरीय हैं। लेकिन फिर भी इन मुकाबलों में पंजाब से संबंधित तीन टीमें भाग्य आजमा रही हैं। इन टीमों में पंजाब भर के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिएं। इस मौके पर गुरु राम दास कालेज ऑफ इजीनियरिंग एंड टेक्नीकल के वाइस चेयरमैन छिन्दरपाल, बंटी बजाज, प्रदीप बाजवा बाबू, गौरव झाब, लक्की प्रणामी, सन्नी बजाज, आईटीसीएफ इंडिया के फाउंडर महासचिव पीयूष राणा, आईपीसीएल के कमिश्रन्र पंकज धमीजा, रवि खुराना, स्टेट अवार्डी पम्मी सिंह, नरेश गोगी, डीसी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल वीके मित्तल, राकेश सेठी, गीता सॉफटेक कम्प्यूटर्स के संचालक विनोद कुमार, संदीप अबरोल, गगन सिंह और कालेज के प्रिंसिपल त्रिभवन राम आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment