इरादे मजबूत हों तो कोई काम मुश्किल नहीं होता। इंडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन (आईटीसीएफ) के लायजन आफिसर और इंडियन प्रीमियर कार्पोरेट लीग अहमदाबाद के कमिश्नर एवं मूल रूप से फाजिल्का निवासी पंकज धमीजा ने इसे साबित किया है। यह शब्द ब्लाक यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ रिणवा ने फाजिल्का में जारी सरदार पटेल टी-20 नैशनल क्रिकेट चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहे। इसके अलावा उन्होंने विजेताओं को सम्मानित भी किया।
रिणवा के अलावा दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्यातिथि दीपक मुदगिल व चंडीगढ़ से पधारे सरकारी वकील मनु कुक्कड़, रोहित रिणवा, जिला महासचिव सत्यजीत झींझा, प्रेस सचिव कुणाल मक्कड़, योगेश शर्मा ने भी आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि टांग में फ्रैक्चर होने के बावजूद धमीजा ने अपनी टीम के साथ इतना बड़ा आयोजन करवा शहर का मान बढ़ाया है। मेहमानों ने सरकारी एमआर कालेज स्टेडियम में आयोजित दोनों मैचों की शुरूआत करवाई व खुद भी मैचों का लुत्फ लिया। समापन पर फेडरेशन की तरफ से मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईटीसीएफ के लायजन आफिसर पंकज धमीजा, मैनेजर रवि खुराना, पीआरओ संदीप अबरोल, अंपायर बंटी शर्मा, मनोज वाणी, सिद्धार्थ, दीपक कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment