जागरण संवाददाता, फाजिल्का
मुख्य सचिव पंजाब सरकार की अध्यक्षता में यूएनडब्ल्यूटीओ पंजाब टूरिज्म डेवलपमेंट मास्टर प्लान 2028-2023 के तहत फाजिल्का को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में मंगलवार को ब्रिगेडियर टीपीएस चौधरी एवीएम (सेवानिवृत्त) यूएनडब्लूटीओ नेशनल प्रोजेक्ट और कोआर्डिनेटर सुधीर साही यूएनडब्लूटीओ इंटरनेशनल कंसलटेंट आन रूरल टूरिज्म ने जिले के विभिन्न सांस्कृतिक और विरासती स्थलों का दौरा किया।
डीसी डा. बसंत गर्ग ने बताया कि जिले में सैर सपाटे से संबंधित स्थानों की पहचान की जा रही है। ऐसे स्थानों का पर्यटन के लिए समुचित विकास किया जाएगा। दो दिवसीय दौरे पर आई टीम ने फाजिल्का के गांव रामपुरा, 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों की समाधि आसफवाला, आर्गेनिक तकनीक से की जा रही खेत से संबंधित ज्याणी फार्म कटहेडा, भारत-पाक सीमा पर स्थित सादकी चौकी, गांव मौजम, मुहार जमशेर, मौची मुहल्ला आदि स्थानों का दौरा किया। इसके अतिरिक्त टीम ने जिले के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और जानकारी एकत्रित की। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार आत्मा सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment