Wednesday, September 8, 2010

नेशनल टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप मेजबानी का मौका फाजिल्का को

जागरण संवाददाता, फाजिल्का

भारत-पाक सरहद पर बसे ऐतिहासिक नगर फाजिल्का में साल 2009 में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर से इंडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन ने पंजाब टी-20 एसोसिएशन को राष्ट्र स्तरीय टी-20 मुकाबलों की मेजबानी का मौका दिया है। एसोसिएशन ने फाजिल्का-अबोहर व जलालाबाद में तीन जगह 26 सितंबर से सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल टी-20 चैंपियनशिप करवाने की घोषणा की है।

उक्त जानकारी देते हुए इंडियन टी-20 के लायजन आफिसर फाजिल्का निवासी पंकज धमीजा ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 32 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को दो भागों में बांटकर मुकाबले करवाए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि यूथ अकाली नेता करण गिलहोत्रा ने प्रतियोगिता के बैनर का लोकार्पण किया, जिसका स्लोगन क्रिकेट का द्वितीय महासंग्राम दिया गया है।

यह टीमें लेंगी भाग

फाजिल्का : सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल टी-20 चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश, कोलकाता, बंगलुरु, पेप्सो, तेलंगाना, सौराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, मुंबई, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, वेस्टर्न उत्तर प्रदेश, बड़ोदरा, हरियाणा, बिहार, गुजरात, गोवा, राजस्थान, विदर्भ, पूर्वाचल, दिल्ली व मध्य प्रदेश की टीमें शामिल होंगी।

बिग गेम, बिग प्राइज

फाजिल्का : इंडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन के लायजन आफिसर पंकज धमीजा ने बताया कि फाइनल जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये नकद इनाम व उपविजेता को 51 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन आफ द सीरिज को मोटरसाइकिल, क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक के मैन आफ द मैच रहे खिलाड़ियों को 11-11 सौ रुपये, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर व अन्य विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 21-21 सौ रुपये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

No comments: