आमने सामने हो गया है। मामला अब सिटी थाना पहुंच गया है और दोनों विभागों
ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत भी दे दी है। एक ओर ट्रस्ट
का दावा है कि 1.18 एकड़ भूमि पर उनका कब्जा है और मालकी का केस पंजाब
एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है, लेकिन वक्फ बोर्ड पर भूमाफिया भारी
हो चुका है और बोर्ड उन्हें फायदा देने की फिराक में है।
ट्रस्ट के चेयरमैन महिन्द्र धींगड़ा ने बताया कि सचिवालय के सामने पड़ी
जगह पर ट्रस्ट का कब्जा है और वहां बोर्ड और फैंसिंग लगी हुई है। कई
स्थानों से तारबंदी टूट चुकी थी। वहां पिल्लर और तारबंदी के लिए एक
ठेकेदार को ठका दिया हुआ है। ठेकेदार ने वहां सीमेंट व अन्य सामान भेज
दिया। इसका पता चलते ही वक्फ बोर्ड अधिकारी ने कुछ साथियों सहित तारबंदी
उखाड़ सीमेट और बोर्ड ख्ुार्दबुर्द कर दिया। बोर्ड की ओर से चेयरमैन के
खिलाफ शिकायत की गई है। उधर, महिन्द्र धींगड़ा ने भी पुलिस से शिकायत कर
दी है। धींगड़ा का कहना है कि वह यहां डा. बीआर अंबेदकर मार्केट बनवाना
चाहते हैं। मंजूरी मिल चुकी है।
58 लोगों को भेजा नोटिस
अबोहर रोड पर राम शरणम आश्रम के सामने पड़ी ट्रस्ट की भूमि पर निर्माण
करवाने पर नगर सुधार ट्रस्ट ने 58 लोगों को धारा 38 का नोटिस भेजा गया
है। चेयरमैन धींगड़ा ने बताया कि इन लोगों को एक माह का समय दिया गया है।
यदि इस दौरान वे अपना पक्ष रखना चाहते है तो उनका पक्ष सरकार को भेज दिया
जाएगा। यदि उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा तो सैक्शन 40 के तहत नोटिस भेजकर
कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यहा करीब अढ़ाई एकड़ भूमि है, जिस पर ट्रस्ट
अपना दावा रखता है
No comments:
Post a Comment