डेयरी विकास विभाग व फाजिल्का की जमीदारां फार्म द्वारा साझे तौर पर किसानों को विशेष सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए साझे विभाग ने हरे चारे काटने के लिए एक मशीन तैयार कर किसानों को राहत देने की कोशिश की है। उक्त मशीन एक दिन में 3 से 4 एकड़ तक हरे चारे की कटाई कर सकती है। यह जानकारी डेयरी विभाग के कार्यकारी अधिकारी बीरप्रताप सिंह ने वीरवार को एक समारोह के दौरान दी।
उन्होंने इस योजना से डेयरी से संबंधित किसानों को किराये पर मशीन देना शुरू किया है। अधिकारी के मुताबिक ऐसे कदम से छोटे व मध्य वर्ग के किसानों को विशेष सुविधा मिलेगी। बीरप्रताप सिंह ने बताया कि डेयरी फार्मिग से संबंधित किसानों का 70 फीसदी खर्च पशुओं का हरा चारा तैयार करने में आता है। इसे तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। ईओ ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कर्ज से दबे किसानों के उबारने के लिए सरकार उनको सांझी खेती करने के लिए जागरूक कर रही है। इसमें नान गवर्नमेंट आर्गेनाजेशन भी सहयोग कर रही है। साथ ही सरकार द्वारा डेयरी विभाग व जमीदारां फार्म सोल्यूशन फाजिल्का के सहयोग से हरा चारा तैयार करने के लिए सांझे तौर पर एक मशीन तैयार की जा रही है। इससे पशुपालकों का खर्च भी कम होगा और चारे की कमी भी महसूस नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment