सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को चौथा कन्या सम्मान समारोह मनाया। इस समारोह के माध्यम से भ्रूण हत्या व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं कन्या की लोहड़ी मनाने का संदेश दिया गया। समारोह में मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षामंत्री मास्टर स्वर्णा राम ने 151 नवजात कन्याओं के परिवारों को सम्मानित किया। उनके साथ पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल रिणवा व एसडीएम अजय सूद उपस्थित रहे।
विधायक सुरजीत ज्याणी की अध्यक्षता व उनकी पत्नी निर्मला ज्याणी की प्रेरणा से आयोजित कन्या सम्मान समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्याíथयों ने भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करने के लिए कोरियोग्राफी व गीत प्रस्तुत किए। उसके बाद मुख्य मेहमान चौ. स्वर्णा राम ने 151 नवजात कन्याओं को उपहार प्रदान करने के साथ-साथ उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इस मौके पर समारोह में शामिल चार वर्ष तक की लड़कियों को कूपन जारी कर 11 ड्रा निकाले गए और उन्हे एफडी भेंट की गई। सोसायटी के अध्यक्ष राकेश नागपाल ने बताया कि सोसायटी बीते चार वर्षो से कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कन्या सम्मान समारोह के रूप में एक प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्यातिथि मास्टर स्वर्णा राम ने कहा कि सोसायटी का प्रयास सराहनीय है। सरकार 13 जनवरी को प्रदेश स्तर पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित करेगी। सोसायटी के सचिव सुरेन्द्र तिन्ना ने बताया कि इस समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार सेठी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक जैरथ, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन महेन्द्र प्रताप धींगड़ा, ब्लाक समिति के चेयरमैन रणजीत ¨सह धालीवाल, बजरग गुप्ता, प्रेम कुलरिया, ट्रक यूनियन अध्यक्ष संदीप कालड़ा काली, आढ़तिया एसोसिएशन प्रधान दया कृष्ण सचदेवा, दीनानाथ सचदेवा, जगदीश सेतिया, डा. यशपाल जस्सी, डा. विजय सचदेवा, दीपू गुंबर, ओम प्रकाश खुराना, यूथ काग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रजम कामरा, आल इडिया सोनिया गाधी एसोसिएशन के जोन अध्यक्ष देवेन्द्र सचदेवा, कंवल धूड़िया, सेठ सुरेन्द्र आहूजा, एडवोकेट जयपाल ¨सह संधू, अतुल नागपाल, विजय छाबड़ा, केवल कृष्ण नागपाल, महेश मित्तल, मोहन लाल सचदेवा, गौरव झींझा, अश्वनी झाब गोल्डी, डा. रमेश गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुलबद्धर, दर्शन कामरा, बेरीवाला के सरपंच राजेन्द्र चुचरा, सूर्य प्रकाश सिहाग बतौर विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए।
कार्यक्रम के बाद लोहड़ी जलाई गई जिसे मुख्यातिथि मास्टर स्वर्णा राम व विधायक सुरजीत ज्याणी की पत्नी निर्मला ज्याणी ने अग्नि प्रदान की। इस मौके पर छात्राओं ने लोहड़ी के गीत गाए, जिन्हें मुख्यातिथि ने एक हजार रुपये पुरस्कार लोहड़ी के रूप में प्रदान किए। आयोजन में पवन जुलाहा, बलजीत सहोता, अजय ठकराल, चाचा शगन लाल, पंकज धमीजा, रवि खुराना आदि ने पूर्ण सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment