नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि पंजाब के अमृतसर शहर में इको-फ्रेंडली रिक्शा चलाए गए हैं। इस रिक्शा में एफएम रेडियो, सीट बेल्ट, फस्र्ट एड बाक्स, पाठ्य सामग्री, डस्टबीन और अग्नीशमन यंत्र की सुविधा होगी। पटियाला शहर में पटियाला ग्रीन कैब नामक इसी प्रकार की इको-फ्रेंडली रिक्शाओं पर एक गैर-सरकारी संगठन पटियाला फाउंडेशन द्वारा कार्य किया जा रहा है। हालांकि फाजिल्का शहर में भी इस प्रकार की रिक्शा चलने शुरू हो गए हैं।
पटियाला शहर में इस प्रकार के रिक्शाओं के चालकों हेतु निशुल्क चिकित्सीय सलाह तथा अनुदान आधारित चिकित्सा के प्रबंध हेतू भी कार्य किया जा रहा है। पंजाब में इस प्रकार के अनूठे कार्य के दृष्टिगत हरियाणा में भी शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा इकोफ्रेंडली रिक्शाएं चलाने की दिशा में कार्यवाही के लिए सभी उपायुक्तों, सभी नगर निगमों,
सभी नगर परिषदों व नगरपालिकाओं को कहा है
Our Website : http://www.lovefazilka.org/ecocabs/index.php
No comments:
Post a Comment